ग्वालियर : मौजूदा खरीफ मौसम में जिले में 1 लाख, 81 हजार, 500 हेक्टेयर रकबे में बोनी का लक्ष्य रखा गया है, जो पिछले साल के खरीफ मौसम से 11 हजार, 778 हेक्टेयर अधिक है.

पिछले साल जिले में 1 लाख, 69 हजार, 722 हेक्टेयर रकबे में बोनी हुई थी. धान, ज्वार, मक्का, बाजरा, अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल व सोयाबीन जिले की प्रमुख खरीफ फसलें हैं.

कलक्टर मती रुचिका चौहान ने खरीफ मौसम में किसानों को खादबीज की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग के अमले को दिए हैं. उन्होंने कहा है कि किसानों को मानक खाद व बीज मिले, इस के लिए लगातार आदान की दुकानों से सैंपल ले कर जांच कराई जाए. साथ ही, किसानों को निर्धारित दर पर खाद व बीज उपलब्ध कराएं.

उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास  आरएस शाक्यवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौजूदा खरीफ मौसम में जिले में 90,000 हेक्टेयर रकबे में धान की बोनी का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरह 30,000 हेक्टेयर में ज्वार, 35,000 हेक्टेयर में बाजरा, 8,000 हेक्टेयर में मूंग, 12,000 हेक्टेयर में उड़द व 5,000 हेक्टेयर रकबे में तिल की बोनी का लक्ष्य है. खरीफ मौसम में इस साल 600 हेक्टेयर रकबे में सोयाबीन, 300 हेक्टेयर में मूंगफली, 400 हेक्टेयर में अरहर व 200 हेक्टेयर रकबे में मक्का की फसल लेने का लक्ष्य रखा गया है.

खरीफ मौसम में जिले में बोनी के लिए निर्धारित 1 लाख, 81 हजार, 500 हेक्टेयर बोनी के लक्ष्य में से विकासखंड मुरार में 45 हजार, 300, घाटीगांव में 20 हजार, 700, डबरा में 54 हजार, 500 एवं विकासखंड भितरवार में 61 हजार हेक्टेयर रकबे में बोनी प्रस्तावित है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...