दूरदर्शन भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त सार्वजनिक सेवा प्रसारक है, जो प्रसार भारती के अहम प्रभागों में से एक है. सालों से दूरदर्शन अपने दर्शकों को जागरूक करने और उन का मनोरंजन करने के उद्देश्य से विशिष्ट कार्यक्रमों को प्रसारित करता आया है. हमेशा की तरह प्रसार भारती ने आध्यात्मिक, स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रसारण से लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास किया है.
इस कड़ी में दूरदर्शन अब 2 नए कार्यक्रम करने जा रहा है, जिस में ‘खेतखेत में’ और ‘अतुल्य भारत की अमूल्य निधियां’ शामिल हैं. इन कार्यक्रमों को दूरदर्शन ने फ्रेम्स और कौम्फेड प्रोडक्शन के सहयोग से तैयार किया है.
‘खेतखेत में’
कार्यक्रम ‘खेतखेत में’ फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी के साथ साझीदारी में बना एक रियलिटी शो है. यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के रूप में अनुभवी किसानों के साथसाथ प्रतिभाशाली युवाओं को एक मंच प्रदान करता है, जिस में प्रतिभागियों को अनुभवी किसानों द्वारा दी गई कठिन चुनौतियों को पूरा करना होता है. साथ ही, इस कार्यक्रम में कुल 10 प्रतिभागी शामिल होंगे, जो चिलचिलाती धूप में अपनी कर्मठता और लगन का परिचय देते नजर आएंगे.
यह कार्यक्रम भारतीय खेती के बदलते परिदृश्य को प्रदर्शित करता है. गरीबी और संघर्ष की सदियों पुरानी छवि से अलग यह शो, देश के मेहनती और काबिल किसानों की कामयाबी को बखूबी दर्शाता है. यह कार्यक्रम भारत के युवाओं की उस सोच का भी प्रतिनिधित्व करता है, जो कृषि को एक व्यावहारिक व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करता है.
इस कार्यक्रम को भारतीय टैलीविजन और फिल्म उद्योग के जानेमाने हीरो राजेश कुमार संचालित करते नजर आएंगे. इस कार्यक्रम में मनोरंजन के साथसाथ बहुतकुछ नया देखने और सीखने को मिलेगा. यह कार्यक्रम 6 जुलाई से प्रत्येक शनिवार और रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे प्रसारित होगा. इस कार्यक्रम का पुनः प्रसारण उसी दिन रात 11 बजे किया जाएगा.
‘अतुल्य भारत की अमूल्य निधियां’
दूरदर्शन के लोकप्रिय चैनल, डीडी नेशनल पर एक नया शो ‘अतुल्य भारत की अमूल्य निधियां’ प्रसारित होने जा रहा है. यह शो उन उत्पादों पर केंद्रित है, जिन्हें भारत के विभिन्न राज्यों और स्थानों में जीआई यानी जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग प्राप्त है. इस शो में विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के विशषेज्ञ, किसान और उत्पादक शामिल होंगे, जो इन जीआई टैग वाले उत्पादों की जानकारी साझा करेंगे.
इस शो का उद्देश्य न केवल इन विशिष्ट उत्पादों की कहानी को दर्शाना है, बल्कि उन किसानों और कारीगरों की मेहनत और लगन को भी सम्मानित करना है, जिन्होंने इन उत्पादों को देशविदेश के कौनेकौने तक पहुंचाया है.
‘अतुल्य भारत की अमूल्य निधियां’ में भारतीय टैलीविजन और फिल्म उद्योग के जानेमाने अभिनेता अमन वर्मा होस्ट के रूप में नजर आएंगे. यह शो न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगा, बल्कि उन्हें अपने देश की समद्ध कृषि, हस्तशिल्प और खाद्य जैसी अन्य विरासत और उन अमूल्य निधियों से जोड़ने का भी काम करेगा, जिन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है.
यह कार्यक्रम 6 जुलाई से प्रत्येक शनिवार सुबह 11 बजे प्रसारित होगा. इस कार्यक्रम का पुनः प्रसारण शाम को 4 बजे किया जाएगा.