सवाल : सोयाबीन की फसल में कीड़ों का प्रकोप दिखाई पड़ रहा है, कीड़ों की रोकथाम के लिए कौन सा उपाय अपनाएँ.  – राममूर्ति मिश्र (किसान)

डा. प्रेम शंकर, वैज्ञानिक फसल सुरक्षा द्वारा जवाब 

जवाब : फसल सोयाबीन में पत्ती काटने वाले कीट व चक्र भंग, मक्का में इल्ली का प्रकोप देखा जा रहा है. इस के लिए आप समन्वित कीट नियंत्रण के अंतर्गत प्रकाश प्रपंच, फैरोमौन ट्रैप, टी आकार की खूंटी, जैविक व अनुशंसित रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग करें.

सोयाबीन में कीटों के नियंत्रण के लिए ब्लू बीटल कीट- 4 बीटल, हरी अर्द्धकुंडलक इल्ली- 4 लार्वा (फूल के समय), हरी अर्द्धकुंडलक इल्ली- 3 लार्वा (फली बनते समय), तंबाकू की इल्ली यानी (स्पोडोप्टेरा लिटुरा) – 10 लार्वा, चने की इल्ली- 10 लार्वा, सोयाबीन में प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें और ब्लू बीटल के लिए क्विनालफास 25 लेम्ब्डा ईसी 1 लिटर.

तना मक्खी के लिए थायोमेथोक्साम साइहलोथ्रिन 125 मिली. क्लोरेंट्रानिलीप्रोल+ लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 200 मिलीलिटर  लैम्ब्डासाइहलोथ्रिन 4.90 सीएस 300 मिलीलिटर.

सफेद मक्खी के लिए बीटासायफ्लूबिन + इमिडाक्लोप्रिड 350 मिलीलिटर, एसीटामिप्रिड बाइफेनथ्रेन 250 ग्राम. सेमी लूपर/चने की इल्ली के लिए क्लोरेंट्रानिलीप्रोल 18.5 एससी 150 मिलीलिटर. टेट्रानिलीप्रोल 250-300 मिलीलिटर स्पाइनेटोरम 11.7 एससी 450 मिलीलिटर, फ्लूबेंडामाइड 39.35 एससी 150 मिलीलिटर, इमामेक्टिन बेंजोएट 1.90 ईसी 425 मिलीलिटर, प्रोफेनोफास + साइपरमेथ्रिन 1.25 लिटर कृषि वैज्ञानिको द्वारा अनुशंसित हैं, जिन में से किसी एक कीटनाशक का उपयोग करें.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...