सवाल : सोयाबीन फसल में कीटों की रोकथाम कैसे करें? कृपया इस के जैविक तरीके बताएं. – विजय कुमार, रीवा, मध्य प्रदेश

डा. प्रेम शंकर, वैज्ञानिक, फसल सुरक्षा, कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती द्वारा जवाब.

जवाब : सोयाबीन में कीटों के जैविक नियंत्रण के लिए टी आकार की खूंटी 40-50 प्रति हेक्टेयर, फैरोमौन ट्रैप 12-15 प्रति हेक्टेयर, ब्यूवेरिया बेसियाना 1 लिटर प्रति हेक्टेयर, बैसिलस थुरिंजिनिसिस 1 किलोग्राम प्रति एचएनपीवी, 250 एलई प्रति एसएलएनपीवी, 250 एलई प्रति हेक्टेयर.

सोयाबीन व उड़द को पीला मोजेक रोग से बचाएं और रोग का प्रकोप दिखते ही ग्रसित पौधों को उखाड़ कर तुरंत नष्ट करें. सिंथेटिक पाइराइट्स कीटनाशक का उपयोग न करें.

शुरुआती अवस्था में ही थायोमेथोक्साम 25 डब्ल्यूजी या एसीटामिप्रिड 20 एसपी मात्रा 60 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें. नैनो यूरिया तरल (प्लस) फसलों में नैनो यूरिया की 4 मिली मात्रा प्रति लिटर पानी में घोल कर पहला छिड़काव 35-40 दिन पर, दूसरा अंकुरण से 55-60 दिन बाद व तीसरा फसल की जरूरत पर करें.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...