धनिया व मिर्च की प्रोसैसिंग कर प्रतिमाह कमा रहे हैं 40 हजार रुपए

नीमच : प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍नयन (पीएमएफएमई) योजना का लाभ ले कर अपना खुद का लघु उद्योग स्‍थापित कर नीमचमनासा के ग्राम मालखेड़ा के किसान रणजीत पिता भीमा कछावा एवं उन का परिवार आत्‍मनिर्भर बन गया है. मसालों की पिसाई व क्‍लीनिंग, ग्रेडिंग का लघु उद्योग स्‍थापित कर किसान रणजीत कछावा आज 40 हजार रुपए की मासिक आमदनी प्राप्‍त कर रहे हैं.

किसान रणजीत कछावा निवासी मालखेड़ा (मनासा) पहले धनिया एवं मिर्च बाजार से और किसानों से सीधे खरीद कर बगैर प्रोसैसिंग के ही अपनी उपज को बेचते थे, जिस से उन्हें काफी कम आय होती थी. फिर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें पीएमएफएमई योजना के बारे में बताया. पीएमएफएमई योजना के तहत रणजीत कछावा ने मसाला पिसाई, क्‍लीनिंग, मसाला फसलों की ग्रेडिंग का लघु प्लांट लगाया.

इस उद्योग स्‍थापना के लिए उन्हें  6.71 लाख रुपए के लोन पर 35 फीसदी, 2.35 लाख रुपए का अनुदान मिला. अपना खुद का मसाला पिसाई का लघु उद्योग स्‍थपित कर, रणजीत प्रतिमाह 40 हजार रुपए का लाभ अर्जित कर रहे हैं. रणजीत अपने मसाला उद्योग में अन्‍य 5 से 6 युवाओं को रोजगार भी उपलब्‍ध करा रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...