नीमच : कृषि उपज मंडी समिति, नीमच में गांव निलीया (जावद) के किसान रामकिशन (मोबाइल नंबर 9907777510) की कृषि उपज सोयाबीन 5011 रुपए प्रति क्विंटल की दर से विक्रय हुई है, वहीं उपमंडी जीरन के किसान संदीप (मोबाइल नंबर 9770499259) की फसल सोयाबीन 5000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से विक्रय हुई है, जो कि अब तक पिछले 15 दिनों में विक्रय हुई सोयाबीन का सर्वाधिक मूल्य है, जिस से किसानों में प्रसन्नता देखी गई है.

मंडी समिति, नीमच और उपमंडी जीरन में 6 सितंबर, 2024 को कुल 221 किसानों द्वारा कुल 3666.57 क्विंटल सोयाबीन अधिकतम भाव 5011 रुपए और पशु आहार श्रेणी (NON-EAQ) न्यूनतम भाव 3420 रुपए से विक्रय की गई. 1 अप्रैल, 2024 से विगत माह तक लगभग 25,000 किसानों द्वारा 4 लाख क्विंटल सोयाबीन विक्रय की जा चुकी है.

नीमच मंडी सचिव उमेश बसेड़ि‍या ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि मंडी समिति, नीमच द्वारा निरंतर किसानों के हित में काम किए जा रहे हैं. अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. अधिक सुविधा के लिए नवीन मंडी डुंगलावदा में वर्तमान में गेहूं एवं प्याज की नीलामी करवाई जा रही हैं और जल्दी ही अन्य उपजों लहसुन, मक्का, सोयाबीन आदि की नीलामी करवाने की प्रक्रिया भी की जाएगी. नवीन मंडी में शेष काम भी शीघ्र ही पूर्ण कराते हुए किसानों और कारोबारियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास कि‍ए जा रहे हैं.

सोयाबीन (Soybean)

कलक्‍टर ने किया जीरन मंडी का औचक निरीक्षण

जिले की कृषि‍ उपज मंडी में विक्रय के लिए आने वाले किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्‍यान रखा जाए. उपज विक्रय में कोई असुविधा न हो. किसानों को उन की उपज का वाजिब दाम मिले. इस का मंडी प्रशासन विशेष ध्‍यान रखे.

यह निर्देश कलक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने पिछले दिनों जीरन उपमंडी के निरीक्षण दौरान मंडी सचिव उमेश बसेड़िया को दिए. कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि मंडी परिसर में स्‍वीकृत काम तेजी से पूरे करवाएं.

उन्‍होंने जीरन मंडी के लहसुन शेड में जा कर लहसुन की नीलामी की प्रक्रिया का अवलोकन भी किया. नीलामी में लहसुन का विक्रय 17,800 रुपए के भाव से होना पाया गया. कलक्‍टर ने मंडी सचिव से मंडी में विक्रय के लिए आने वाली सोयाबीन, लहसुन एवं अन्‍य जिंसों की दैनिक आवक, उन के भाव आदि की जानकारी ली.

कलक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जीरन मंडी के परिसर से लगी अतिरिक्‍त जमीन का अवलोकन किया और मंडी के विस्‍तार के लिए उपयोग करने का प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी दिए. साथ ही, मंडी में स्‍वीकृत निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...