कटनी : आचार्य गौ संवर्धन योजना से लाभान्वित गांव बड़खेड़ा के बाशिंदे पशुपालक रामरतन यादव की डेयरी का भ्रमण उपसंचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा किया. रामरतन यादव द्वारा वर्ष 2018 में योजनान्तर्गत स्टेट बैंक औफ इंडिया बहोरीबंद बैंक से 5 पशु के लिए लोन ले कर डेयरी व्यवसाय शुरू किया गया. इस व्यवसाय से इन्हें लगभग 30,000 रुपए प्रतिमाह की आय हो रही है.

व्यवसाय अच्छा चलने के कारण रामरतन द्वारा बैंक का लोन भी समय पर चुका दिया है. समय पर बैंक लोन चुका दने के कारण अब इन्हें बैंक से 1 लाख, 63 हजार रुपए का केसीसी भी लिया गया है, जिस का भुगतान भी रामरतन द्वारा समय पर किया जा रहा है.

पशुओं की संख्या बढ़ने के कारण 60 से 70 लिटर दूध प्रतिदिन उत्पादन होने से डेयरी का व्यवसाय अच्छा चलने के परिणामस्वरूप प्राप्त हाने वाली आय से ही रामरतन द्वारा ढाई एकड़ जमीन भी खरीद ली है और पशुओं की खुराक के लिए इन्हें चारा काटने की मशीन भी पशुपालन विभाग से प्रदान की गई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...