खेत में अनेक तरह के कीट व रोगों का प्रकोप हो जाने पर फसल सुरक्षा करना बहुत जरूरी हो जाता है. चूंकि ये कीट व रोग एक सीमित दायरे में न हो कर बड़े पैमाने पर भी फैलने लगते हैं, जिन की रोकथाम के लिए कृषि रसायनों या जैविक तरीके से बनाए गए घोल (तरल) का स्प्रे खेतों में करना पड़ता है. इस के लिए किसानों को उम्दा तरीके के स्प्रेयर (Sprayer) की जरूरत पड़ती है. क्योंकि यह यंत्र कम समय में सुरक्षित तरीके से खेतों में दवा का छिड़काव करने में सक्षम है.

क्रिस्टल क्रौप प्रोटैक्शन कंपनी फसल बोआई से ले कर फसल कटाई तक के काम आने वाले अनेक कृषि यंत्रों को बनाती है और कृषि क्षेत्र में यह नामी ब्रांड है.

इस कंपनी के बनाए अनेक तरह के स्प्रेयर (Sprayer) हैं, जिन्हें कृषि रसायनों के छिड़काव के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्रिस्टल बैटरी स्प्रेयर

न्यूट्रौन डीएम स्पेयर : यह रिचार्जेबल इलैक्ट्रिक नेपसैक डबल मोटर वाला स्प्रेयर (Sprayer) है. इस से कम या अधिक दबाव के साथ काम ले सकते हैं. इस के लिए इस में एक स्विच दिया गया है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह प्लास्टिक ट्रिगर कट औफ के साथ छिड़काव करने वाला लंबी नली, कंधों पर आसानी से लटकाने वाला यंत्र है.

यह कम बिजली में चार्ज होने वाला है. इस में आटोकट सुविधा दी गई है.

इस की टैंक की कैपेसिटी 20 लिटर है. स्प्रेयर (Sprayer) का कुल वजन 7.9 किलोग्राम है और यह 8 घंटे में चार्ज होने के बाद लगातार 6 घंटे तक काम करता है. इस में 12 वोल्ट की बैटरी लगी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...