खेत में अनेक तरह के कीट व रोगों का प्रकोप हो जाने पर फसल सुरक्षा करना बहुत जरूरी हो जाता है. चूंकि ये कीट व रोग एक सीमित दायरे में न हो कर बड़े पैमाने पर भी फैलने लगते हैं, जिन की रोकथाम के लिए कृषि रसायनों या जैविक तरीके से बनाए गए घोल (तरल) का स्प्रे खेतों में करना पड़ता है. इस के लिए किसानों को उम्दा तरीके के स्प्रेयर (Sprayer) की जरूरत पड़ती है. क्योंकि यह यंत्र कम समय में सुरक्षित तरीके से खेतों में दवा का छिड़काव करने में सक्षम है.
क्रिस्टल क्रौप प्रोटैक्शन कंपनी फसल बोआई से ले कर फसल कटाई तक के काम आने वाले अनेक कृषि यंत्रों को बनाती है और कृषि क्षेत्र में यह नामी ब्रांड है.
इस कंपनी के बनाए अनेक तरह के स्प्रेयर (Sprayer) हैं, जिन्हें कृषि रसायनों के छिड़काव के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्रिस्टल बैटरी स्प्रेयर
न्यूट्रौन डीएम स्पेयर : यह रिचार्जेबल इलैक्ट्रिक नेपसैक डबल मोटर वाला स्प्रेयर (Sprayer) है. इस से कम या अधिक दबाव के साथ काम ले सकते हैं. इस के लिए इस में एक स्विच दिया गया है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह प्लास्टिक ट्रिगर कट औफ के साथ छिड़काव करने वाला लंबी नली, कंधों पर आसानी से लटकाने वाला यंत्र है.
यह कम बिजली में चार्ज होने वाला है. इस में आटोकट सुविधा दी गई है.
इस की टैंक की कैपेसिटी 20 लिटर है. स्प्रेयर (Sprayer) का कुल वजन 7.9 किलोग्राम है और यह 8 घंटे में चार्ज होने के बाद लगातार 6 घंटे तक काम करता है. इस में 12 वोल्ट की बैटरी लगी है.
बैटरी स्प्रेयर सीपी-20डीएम
डबल मोटरयुक्त यह यंत्र बगीचों, खेतों और बागों में छिड़काव जैसे बड़े कामों के लिए सही है. बाकी सभी खूबियां दूसरे स्प्रेयर (Sprayer) जैसी हैं.
क्रिस्टल के इंजन स्प्रेयर
सीपी 20 एचडी : यह डबल स्ट्रौक इंजन स्प्रेयर (Sprayer) है, जो पैट्रोल से चलता है. हैवी ड्यूटी वाली काम करने की तकनीक से लैस इस स्प्रेयर (Sprayer) में वाटरप्रूफ कुशन पैड बनाए गए हैं. पंप प्लंजर क्रोम प्लेटिंग के साथ स्टेनलैस स्टील से बना है. महंगे कीटनाशकों के छिड़काव के लिए सुरक्षित और किफायती है.
प्रगतिशील किसानों के लिए यह जरूरी उपकरण है. कम समय में अच्छा काम करता है. इस में टैंक की कार्य क्षमता 20 लिटर है. हाईप्रैशर वाले पंप लगे हैं और 1.1 लिटर का फ्यूल टैंक है. 2 से 3 घंटे प्रति लिटर तक काम करने की क्षमता है और इस का कुल वजन महज 10.5 किलोग्राम है.
क्रिस्टल में इन यंत्रों के बारे में किसान अधिक जानकारी चाहते हैं, तो फोन नंबर 91-11-4900-7100 पर संपर्क कर सकते हैं.