लखनऊ : 'फार्म एन फूड' पत्रिका द्वारा पहली बार बड़े लेवल पर राज्य स्तरीय 'फार्म एन फूड कृषि सम्मान अवार्ड' का आयोजन लखनऊ की संगीत नाटक अकादमी में 17 अक्तूबर, 2024 को किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से 200 से ज्यादा किसान शामिल हुए और खेती में नवाचार व तकनीकी के जरीए बदलाव लाने वाले तकरीबन 40 किसानों को राज्य स्तरीय 'फार्म एन फूड कृषि सम्मान अवार्ड' से सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में डा. पूजा गौड़, डा. हिरेशा वर्मा, वंदना सिंह, कर्नल हरिश्चंद्र सिंह, राम मूर्ति मिश्र, अचल मिश्र, मिलन शर्मा, अरविंद सिंह सहित खेती में खास करने वाले तकरीबन 40 किसान शामिल रहे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह, राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि ने कहा, "मेरी सभी विजेताओं को बधाई. मैं 'फार्म एन फूड' पत्रिका के इस कदम को सराहनीय मानता हूं, जिस ने किसानों को सम्मानित किया है. खेती के क्षेत्र में बड़ी संभावना है. इसी वजह से उत्तर प्रदेश का आम विदेशों में जा रहा है. हम दूसरे उत्पादों को भी दुनियाभर में भेज रहे हैं. इस से हमारे किसानों का उत्साह बढ़ रहा है. आज के नौजवान अपने कृषि उत्पादों को ग्लोबल बना सकते हैं. आगरा में ऐसा नवीनतम अनुसंधान केंद्र बनने जा रहा है, जो देश में कृषि जगत में क्रांति ला सकता है. परंपरागत खेती के साथसाथ हमें खेती में नवाचार भी अपनाना चाहिए, जो किसान की आमदनी बढ़ा सकती है."

Farm n Food Award

इस पर मौके पर जल संरक्षण पर काम करने वाले 'पद्मश्री' अवार्डी उमाशंकर पांडेय ने कहा कि वातावरण में मौजूद अधिकांश पानी प्रदूषित हो गया है, अशुद्ध हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि किसान अन्नदाता है, स्वराज्य का मुखिया है. हमें किसानों के लिए, उन की आवश्यकताओं के लिए तैयार रहना चाहिए. हमारा देश कृषि प्रधान है. मैं दिल्ली प्रैस को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने लखनऊ में राज्य स्तरीय पुरस्कार दे कर किसानों को सम्मानित किया है. किसानों का सम्मान करना गौरव की बात है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...