नर्मदापुरम : कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने मालाखेड़ी नर्मदापुरम के रेशम परिसर का भ्रमण कर परिसर का अवलोकन किया. भ्रमण के दौरान मंत्री दिलीप जायसवाल ने मालाखेड़ी ककून मार्केट में किसानों के द्वारा उन के ककून विक्रय की प्रक्रिया का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने देश के कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से आए व्यापारियों और मार्केट में मौजूद किसानों से संवाद किया.
मंत्री दिलीप जायसवाल ने किसानों से चर्चा करने के बाद बताया कि मध्य प्रदेश सिल्क फेडरेशन की दरों की अपेक्षा मार्केट में अधिक दरें प्राप्त हो रही हैं, जिस से किसानों में प्रसन्नता है.
राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने मध्य प्रदेश सिल्क फेडरेशन की क्रय दरें बाजार अनुरूप ककून दरें संशोधित करने के निर्देश दिए, जिस से मध्य प्रदेश सिल्क फेडरेशन भी ककून खरीद सकेगा व स्थापित मशीनें संचालित रहेंगी. मध्य प्रदेश सिल्क फेडरेशन ककून उत्पादन से वस्त्र उत्पादन तक की पूरी प्रक्रिया संचालित करेंगे, जिस से धागाकरणों व ट्विस्टिंग बुनकरों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा. सिल्क समग्र 2 लागू की जाएगी, जिस से किसानों को लाभ होगा.
उन्होंने परिसर में संचालित रेशम वस्त्र बुनाई का काम का अवलोकन किया एवं प्राकृत शोरूम का भी अवलोकन किया. इस दौरान कुटीर एवं ग्रामाद्योग विभाग के अन्य घटक के अधिकारी भी उपस्थित थे. बताया गया कि रेशम के समग्र विकास के लिए ज्वाइंट वेंचर एसपीवी, एडीवी आदि विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा और किसानों की रेशम फसल की बीमा योजना तैयार की जाएगी. निरीक्षण के दौरान जिला रेशम अधिकारी रविंद्र सिंह उपस्थित थे.