आज बाजार में अनेक हौर्सपावर के ट्रैक्टर मौजूद हैं, लेकिन जरूरत इस बात की है कि किसान अपनी जरूरत के अनुसार ही ट्रैक्टर खरीदें. यहां फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर के बारे में कुछ जानकारी दी जा रही है, जो किसानों के लिए मददगार हो सकती है.
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स
आज देशभर में अनेक ब्रांड के ट्रैक्टर बाजार में मौजूद हैं. सभी की अपनीअपनी खासीयतें हैं. मजबूत ट्रैक्टरों में फार्मट्रैक की पावरमैक्स सीरीज किसानों के बीच खासा पसंदीदा ब्रांड है.
फार्मट्रैक पावरमैक्स सीरीज में 50 से 60 एचपी तक ट्रैक्टरों की विस्तृत रेंज शामिल है. इस ट्रैक्टर के फ्रंट में 90 किलोग्राम का बंपर दिया गया है. फ्रंट में काफी बड़ी रेडिएटर ग्रिल दी हुई है. ग्रिल के ऊपर बोनट पर फार्मट्रैक और पावर की ब्रांडिंग की गई है. फ्रंट लाइट साइड माउंटेड है, जो एलईडी डीआरएल बल्ब के साथ हैलोजन टाइप में आती है.
इस ट्रैक्टर में इंजन की हीट को किसानों तक पहुंचने से रोकने के लिए हीट गार्ड दिए गए हैं. ट्रैक्टर में सिंगल यूनिट बोनट दिया गया है, जिसे खोलना और बंद करना बेहद आसान है. इंजन को ठंडा रखने के लिए बड़ा रेडिएटर दिया गया है. ट्रैक्टर से कम प्रदूषण फैले, इसलिए इस में ईजीआर सिस्टम दिया गया है.
इंजन की खासीयतें
फार्मट्रैक ट्रैक्टर के इस मौडल में 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर में 3 सिलैंडर, 55 एचपी और 3510 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है. इस ट्रैक्टर में 240 न्यूटन मीटर का टार्क और 35 फीसदी का बैकअप टार्क मिलता है, जिस की सहायता से बड़े इंप्लीमैंट्स को आसानी से चलाया जा सकता है.
इस ट्रैक्टर में ड्यूल एलीमैंट के साथ एयर क्लीनर दिया गया है. डीजल में से पानी को निकालने के लिए वाटर सैपरेटर भी इस ट्रैक्टर में आता है. इस ट्रैक्टर में माइको बाश कंपनी का फ्यूल इंजैक्शन पंप दिया गया है.
ट्रैक्टर में कुल 20 गियर दिए गए हैं. 16 गियर आगे के लिए और 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं. ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 34.8 किलोमीटर प्रतिघंटा और पीछे की ओर 15.8 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
इस ट्रैक्टर में 48 एंपीयर की बैटरी लगी हुई है. ट्रैक्टर में 40 एंपीयर का अल्टरनेटर दिया गया है. यह ट्रैक्टर ड्यूल क्लच के साथ आता है. साथ ही, इस में इनडिपैंडैंट क्लच का औप्शन मिलता है.
स्टीयरिंग और टायर
यह ट्रैक्टर ड्यूल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग के साथ आता है. इस में तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं. स्टीयरिंग के नीचे हैंड रेस का लीवर दिया गया है. इस ट्रैक्टर में किसान के आराम के लिए सुपर डीलक्स एडजस्टेबल सीट दी गई है, जिसे किसान अपनी सुविधानुसार एडजस्ट कर सकता है. इस ट्रैक्टर में 60 लिटर का डीजल टैंक दिया गया है.
हाइड्रोलिक्स से लैस यह ट्रैक्टर 2500 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में 3 पौइंट सैंसिंग के साथ औटोमैटिक ड्राफ्ट और डैप्थ कंट्रोल (एडीडीसी) टाइप की हाइड्रोलिक दी गई है, जिस की सहायता से कृषि उपकरणों को गहराई के हिसाब से सैट किया जा सकता है.
इस ट्रैक्टर में डबल डिस्ट्रीब्यूटर वाल्व भी आते हैं, जिन की सहायता से लेजर लैवलर और एमबी प्लाऊ को आसानी से चलाया जा सकता है. ट्रैक्टर में एडजस्टेबल हिच दिया गया है.
इस ट्रैक्टर के टायर हैवी ड्यूटी ह्वील के साथ आते हैं. अगले टायर 7.5×16 और पिछले टायर 14.9×28/16.9 × 28 साइज में आते हैं.
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर का कुल वजन 2280 किलोग्राम है. ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3445 एमएम और चौड़ाई 1845 एमएम है. ग्राऊ फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत 7.40-7.70 लाख रुपए है, कीमत में उतारचढ़ाव संभव है, जो आप के शहर व राज्य के अनुसार अलगअलग हो सकती है.
कंपनी इस ट्रैक्टर पर 5 साल या 5 हजार घंटे की वारंटी देती है. अधिक जानकारी के लिए आप इन की वैबसाइट पर या नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं.