सीहोर : कलक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले के सभी पंजीयन केंद्रों पर पंजीयन कार्य समयसीमा में सुनिश्चित कराने के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं.

कलक्टर प्रवीण सिंह द्वारा किसान विपणन सहकारी समिति, भैरुंदा के लिए वैभव सक्सेना, उपअंकेक्षक (सहकारिता), प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, बुधनी के लिए मनोज विजयवर्गीय, शाखा प्रबंधक (सीसीबी), प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, शाहगंज के लिए महेंद्र सिंह मेवाड़ा, क्षेत्रीय सहायक (मार्कफेड), प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, जवाहरखेड़ा के लिए उमेश मिश्रा, सहकारी निरीक्षक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, बनेटा प्लाट के लिए रमेश मीणा, कृषि विभाग शाहगंज, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, कुसुमखेड़ा के लिए एमडी वासकले, शाखा प्रबंधक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, नांदनेर उमेश मिश्रा, सहकारिता निरीक्षक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, रेहटी के लिए जतिन गछले, उपअंकेक्षक सहकारिता, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, बोरदी के लिए एमके कीर, कृषि विभाग, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, बांया के लिए मंगल सिंह, शाखा प्रबंधक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति माथनी के लिए डोली राठौर, शाखा प्रबंधक और सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया संस्था, सीहोर के लिए अमृतलाल सूर्यवंशी, शाखा प्रबंधक, कोनोडर अधिकारी बनाया गया है.

जिले के सभी पंजीयन केंद्रों पर किसानों के द्वारा पंजीयन के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों में पंजीयन के लिए आवेदन, पंजीयन फार्म में पंजीयन मुख्तयारनामा ही मान्य है. मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, मोबाइल नंबर का सत्यापन संबंधित किसान का होना चाहिए, सिकमी एवं बंटाईदार का अनुबंधन, वन पट्टा की प्रति, नवीन किसान पंजीयन में बैंक खाता की पासबुक, आधारकार्ड नंबर, किसानों द्वारा बैंक खाता परिवर्तन कराने पर बैंक खाते की पासबुक, सहखाते में अन्य खातेदारों की सहमतिपत्र, सिकमी एवं बंटाईदार श्रेणी के अंतर्गत पंजीकृत किसानों के मूल भूस्वामी से अनुबंध की पुष्टि, पंजीयन केंद्र पर पंजीयन के लिए लंबित आवेदनों की स्थिति, पंजीयन केंद्र पर आवश्यक बैनर, किसानों द्वारा बोई गई फसल की किस्म, रकबा, विक्रय योग्य मात्रा और फसल का भंडारण किन स्थानों पर किया गया है अथवा किया जाएगा, इस की जानकारी भी आवेदन में दर्ज करें.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...