भारत जैसे देश में खेतीकिसानी के साथ अनेक काम ऐसे हैं, जिन्हें खेती के साथ ही गिना जाता है. इस तरह के कामों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार समयसमय पर कई योजनाएं चलाती है, ताकि किसानों को फायदा मिल सके. मछलीपालन भी एक ऐसा ही कारोबार है, जिस में सरकारी मदद भी मिलती है.

ऐसे में यदि किसान के पास अपने खेत के तराई वाले हिस्से में मछलीपालन करने की संभावना है, तो वह केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ ले सकता है.

इस योजना के तहत किसानों और मछुआरों को 60 फीसदी तक सब्सिडी या 2 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है. साथ ही, किसानों व मछुआरों के लिए लोन लेने की भी सुविधा दी गई है.

इस योजना के तहत सवा एकड़ यानी 0.5 हेक्टेयर में मछलीपालन का तालाब बनाने के लिए 3.5 लाख रुपए की लागत प्रावधानित है, जिस में सामान्य किसानों को लागत का 40 फीसदी अर्थात 1.40 लाख रुपए एवं महिला और एससी/एसटी किसानों को लागत का 60 फीसदी अर्थात 2.10 लाख रुपए का अनुदान है.

क्या है मत्स्य संपदा योजना

यह मछलीपालन का रोजगार है. इस काम को शुरू करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड और नाबार्ड की मदद से किसानों को बैंक ऋण, मछलीपालन के लिए ट्रेनिंग और सब्सिडी दी जाती है. केसीसी कार्ड रखने वाले किसानों को बिना गारंटी के 2 लाख रुपए तक का कर्ज लेने की सुविधा दी जाती है, जिस पर सिर्फ 7 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा.

इस के अलावा बैंक ऋण को यदि समय से पहले भुगतान कर दिया जाता है, तो ब्याज पर 3 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिल जाती है.

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना मछलीपालन पर आधारित एक विकास योजना है, जिसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत वित्त वर्ष 2024-25 तक सभी राज्यों में लागू किया जाना है. इस योजना पर 20,050 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. यह निवेश मत्स्य क्षेत्र में होने वाला अभी तक का सब से अधिक निवेश है.

योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

* इस योजना के लिए वैबसाइट https://pmmsy.dof.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं.

* ऋण सुविधा का लाभ उठाने के लिए नजदीकी सहकारी बैंक में फार्म भरें, जिस के बाद नाबार्ड सब्सिडी योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया जाएगा.

* इस योजना के तहत राजस्थान में रहने वाले किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है, जिस से किसानों, पशुपालकों और मछलीपालकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके.

* अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं.

ये जरूर ध्यान रखें कि मछली पालने से पहले उस की जानकारी जरूर होनी चाहिए. जैसे, मछली बीज कहां से मिलेगा  कब क्या किस मात्रा में उन्हें आहार खिलाना है  वगैरह.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...