उदयपुर : 2 अक्तूबर, 2023. जयसमंद झील पर कार्यरत मत्स्य उत्पादक सहकारी समिति घाटी के सदस्य गौतम लाल पुत्र शंकर भील की पानी में डुबने से हुई मौत पर उस की पत्नी लक्ष्मी को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना राशि से 5 लाख रुपए का भुगतान किया गया. यह राशि बीमा कंपनी द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधे ही मृतक आश्रित के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई.
गौतम लाल की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उस के परिवार द्वारा मत्स्य विकास अधिकारी डा. दीपिका पालीवाल, मत्स्य विकास अधिकारी, जयसमंद के निर्देशानुसार मृतक की मृत्यु का प्रमाणपत्र, पुलिस रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार करा कर कार्यालय को प्रस्तुत किए गए.
विभाग से क्लेम प्रकरण तैयार कर राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद के माध्यम से ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी को भिजवाया गया.
उल्लेखनीय है कि मत्स्य विभाग द्वारा हर साल सक्रिय मछुआरों का निः शुल्क सामूहिक दुर्घटना बीमा करवाया जाता है, जिस के तहत बीमा प्रीमियम की पूरी राशि विभाग द्वारा वहन की जाती है. लाभार्थी मछुआरों से कोई राशि नहीं ली जाती है.
बता दें कि इस समय मत्स्य विभाग के पास जयसमंद में 900 से अधिक मछुआरे रजिस्टर्ड हैं, जिन का मत्स्य दुर्घटना बीमा करवाया जाता है. दुर्घटना बीमा राशि स्वीकृत होने एवं मृतक आश्रित के बैंक खाते में ट्रांसफर होने की सूचना मत्स्य विकास अधिकारी द्वारा उन के परिवार को दी गई. आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर मृतक के परिवार ने विभाग का आभार व्यक्त किया.