कृषि कारोबार से जुड़ी प्रमुख समस्याओं व जानकारियां, जिन पर ध्यान देना जरूरी है, जिस में किसानों को कृषि तकनीक के संबंध में जानकारी, नए अनुसंधान व आविष्कार, उन्नत फसल, गुणवत्ता वाले बीज, पोषक तत्त्व प्रबंधन और उत्पादन, कृषि विपणन, उर्वरकों का बेहतर उपयोग, फसल कीट प्रबंधन के उपाय, फसल चक्र से मिट्टी की उर्वरता को बढ़ावा, दुग्ध व्यवसाय, मधुमक्खीपालन, सूअरपालन, मुरगीपालन, मछलीपालन आदि की जानकारी व स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर मौसम अनुमान आदि जानकारियां शामिल हैं.
इन सभी समस्याओं को ध्यान में रख कर आज किसान के लिए नई तकनीकी व नई सोच के साथ स्मार्टफोन में किसानी एप्स तैयार किए गए हैं, जो आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. इस से हमें कई तरह के फायदे होते हैं.
आज ग्रामीण व शहरी तंत्र को जोड़ने में और उस के विकास में आईटी ने मुख्य भूमिका निभाई है. सूचना प्रौद्योगिकी से आज हम किसी भी तरह की सूचना को दूसरों तक पहुंचाने में कामयाब हुए हैं.
किसानों के लिए ईकियोस्क, ईचौपाल, कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि विभाग से समयसमय पर जानकारियां मिलती रहती हैं.
किसानी एप्स
इंटरनैट पर बहुत से एप्स उपलब्ध हैं, जो किसानों की खेती से जुड़ी जानकारी देते हैं. सभी एप्स एंड्रौयड मोबाइल में काम करते हैं.
इफको किसान एप
यह एप खेती से जुड़ी जानकारी देने में मदद करता है. इस एप्लिकेशन से किसान को अनुकूलित खेती करने में सुविधा मिलती है और इस से नवीनतम मंडी कीमतों, मौसम पूर्वानुमान, कृषि सलाहकार, सर्वोत्तम सुझाव, पशुपालन, बागबानी, फसल चक्र, फसल रोग प्रबंधन, जल प्रबंधन आदि की जरूरी जानकारी दी जाती है और यह एप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.
किसानों की मदद के लिए इफको ग्रीन सिम कार्ड भी इफको द्वारा मुहैया करवाती है, जिस में खेती से जुड़ी हर जानकारी मौजूद है.
कृषि उन्नति एप
एक सकारात्मक सोच, जो खेती को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक मीडिया के माध्यम से खेती संबधी जानकारी और किसानों की समस्या को दूर करने के लिए बनाया गया है.
आज ईमीडिया की मदद से हम फेसबुक, ह्वाट्सएप, इंटरनैट वैबसाइट की मदद से किसानों को जानकारियां दे सकते हैं. http://www.krishiunnati.com से हमें खेती से संबंधित जानकारी, बागबानी, फूलों की खेती, डेरी प्रबंधन, फसल रोगों, उत्तम खेती प्रथाओं, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य, मौसम की सूचना, औषधीय पौधों की खेती, खाद्य प्रसंस्करण की जानकारी ले सकते हैं.
खेतीबारी ‘जैविक खेती’ एप
यह एक ऐसा एप है, जिस में आप को खेती के सुझाव , खेती के पूर्वानुमान, कृषि उत्पादों की खरीदब्रिकी की जानकारी आसानी से मिल जाती है.
इस एप का चयन 4 अलगअलग भाषाओं (हिंदी, अंगरेजी, मराठी और गुजराती) में कर सकते हैं. इस एप का प्रमुख उद्देश्य ‘जैविक खेती’ को बढ़ावा और समर्थन देना है.
किसान मित्र एप
यह एप केवल किसानों के हितों को ध्यान में रख कर के बनाया गया है. इस में किसान की खरीद शक्ति बढ़ाने पर जोर दिया गया है.
इस में किसानों की बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा गया है, इसीलिए इस एप में वर्तमान दरें, बीज, उर्वरक, कृषि उपकरणों, पशुधन की जानकारी के अलावा कृषि विशेषज्ञ द्वारा जानकारी और अन्य खेती के आवश्यक विषयों पर जानकारियां मुहैया कराई गई हैं.
किसान सुविधा एप
सरकार ने ‘किसान सुविधा’ के नाम से मोबाइल एप लौंच किया है. इस एप के जरीए किसान खेती, मौसम की जानकारी हासिल करने के साथसाथ कृषि वैज्ञानिकों से जुड़ कर उन से सलाह भी ले सकते हैं.
किस फसल का दौर चल रहा है और किस फसल के लिए कौन सी दवा उपयुक्त रहेगी, इस से संबंधित जानकारी इस एप पर मुहैया हैं.
एग्रो कनैक्ट किसान एग्री एप
फसल को कीट व बीमारी लगने से कैसे बचाएं, कौनकौन सी कीटनाशक दवा का इस्तेमाल कब और कितनी मात्रा में करना है. इस के अलावा फसल से जुड़े किसी भी सवाल पर किसानों और विशेषज्ञों के साथ चर्चा करने की भी सुविधा इस एप में है.
* कृषि एप किसान को खेती से जुड़ी हर जानकारी देता है जैसे कि उच्च मूल्य, कम उत्पाद, बीज की किस्में, मिट्टी का रखरखाव, जलवायु और भंडारण आदि की समय पर जानकारी देता है.
* सूचना की समय पर जानकारी होने से किसान को समय रहते अपने उत्पाद को बेचने की सही कीमत पता चल सके.
* ‘इफको ग्रीन सिम कार्ड’ किसान को खेती में मदद करता है. इस हैल्पलाइन के माध्यम से आईकेएसएल 534351 और किसान काल सैंटर 18001801551 पर किसान कृषि विशेषज्ञों से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
* कृषि से संबंधित समाचारों व कृषि पत्रिकाओं की मदद से भी किसान अपनी खेती को और ज्यादा बेहतर कर सकते हैं.
कृषि से संबंधित जानकारी की कुछ वैबसाइटों के नाम इस प्रकार हैं :
(http://afmarknet.nic.in )
इस वैबसाइट पर आप को खेती से संबंधित विशेष जानकारी देते हैं जैसे कि बाजार की मंडियों के रोजाना के दामों में बदलाव की जानकारी.
इस साइट पर सभी भाषाओं में जानकारी मुहैया करवाई जाती है. एक जीआईएस आधारित राष्ट्रीय कृषि बाजार, एटलस उत्पाद, भंडारण के क्षेत्रों के बारे में पूरी जानकारी देता है.
(http://dacnet.nic.in )
इस वैबसाइट का मकसद सूचना और विशिष्ट विषयों के एक नंबर पर कृषक सुमदाय के लिए सेवाएं मुहैया करवाता है, जो तिलहन पर एक व्यापक रूप से उत्पादन के बारे में जानकारी प्रदान कराता है- कार्यक्रमों/योजनाओं, फसल, बीमारियों से संबंधित, बीज, किस्मों, उत्पादन और उपज, तिलहन फसलों की बोआई का समय, कीमतों की जानकारी देता है.
फसल निदेशालयों में बीज किस्मों, कीट प्रंबधन, गुणवत्ता मानकों, उत्पादन आंकड़ों, प्रौद्योगिकी और सरकारी योजनाओं का चावल, गेहूं, गन्ना, बाजरा, कपास, दाल से संबंधित, जूट, बागबानी फसलों और तंबाकू फसल की औनलाइन साप्ताहिक रिपोर्ट की जानकारी राज्यवार ले सकते हैं.
कृषि मशीनरी और जैविक खेती के बारे में और कृषि परीक्षण के बारे में जानकारी देता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय सारणी का पता लगाया जा सकता है.
( http://agricoop.nic.in)
इस वैबसाइट पर विभागीय योजनाओं, प्रकाशन कार्यक्रम, सम्मेलनों, सैमिनारों, फसल स्थिति, न्यूनतम समर्थन मूल्य, जलाशय स्तर, मौसम का पूर्वानुमान आदि से संबंधित जानकारी हासिल होती है.
( http://seednet.gov.in)
इस वैबसाइट पर आप को उपयोगकर्ता के समूह के तहत स्थापित बीज, औनलाइन सूचनाएं और विभिन्न क्षेत्रों में बीजों की उपलब्धता व आपूर्ति के अलावा फसल चक्र प्रणाली का डाटाबेस भी मुहैया है. देश में बीज के इष्टतम उपयोग की सारी जानकारी मुहैया कराई गई है.
( http://agcensus.nic.in )
आईटी अनुप्रयोग में दूसरे पोर्टलों पर अभी और काम किया जा रहा है जैसे कि वाटर शैड और एनडब्लूडीपीआरए, आरवीपी पर भी प्रोग्राम बनाया जा रहा है.
कंप्यूटर इंटरनैट का खेती में योगदान
कंप्यूटर इंटरनैट प्रणाली से हम खेती से जुड़ी बहुत सी जानकारी हासिल सकते हैं, जो हमें हमारी खेती में मदद करती है.
कंप्यूटर की मदद से हम मंडियों के दाम और किस समय कौन सी फसल की ज्यादा जरूरत लोगों को है, इन सभी बातों की जानकारी मिल सकती है.
आज का युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का उपयोग अब हमारी मुख्य जरूरत बन गया है. इस तरह सूचना प्रौद्योगिकी और विभिन्न तरह के एप का इस्तेमाल कर के किसान घर बैठे व समय रहते विभिन्न नवीनतम मंडी की कीमतों, मौसम का पूर्वानुमान, कृषि सलाहकार, सर्वोत्तम सुझाव, पशुपालन, बागबानी, फसल चक्र, फसल रोग प्रबंधन, जल प्रबंधन आदि की पूरी जानकारी अपने कंप्यूटर व मोबाइल पर हासिल कर सकते हैं.