उदयपुर : 4 नवंबर, 2023. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा तृतीय चरण में चयनित गांव मदार एवं ब्राम्हणों की हुंदर, पंचायत समिति, बड़गाव को वर्ष 2023-24 में माह जुलाई से सितंबर, 2023 त्रैमास अवधि में किए गए सराहनीय कामों के लिए राज्यपाल, राजस्थान सरकार द्वारा प्रशंसापत्र प्रदान किया गया.
यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोंसिबिलिटी (यूएसआर) के तहत प्रदेश की प्रत्येक राजपोषित विश्वविद्यालय द्वारा गांव को गोद ले कर उसे स्मार्ट विलेज में रूपांतरित किए जाने की राज्यपाल द्वारा पहल की गई. साथ ही, वर्ष 2021-22 एमपीयूएटी के स्मार्ट गांव को प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इन प्रयासों के परिणामस्वरूप स्मार्ट गांव में कृषि, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में आमूलचूल परिवर्तन हुआ.
इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण घटक सभी राजकीय एवं गैरराजकीय संस्थानों को साथ ले कर कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
इस के अलावा जुलाई से सितंबर, 2023 के अंतर्गत इस विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिया गांव मदार एवं ब्राह्मणों की हुंदर में अखिल भारतीय मक्का अनुसंधान परियोजना, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर द्वारा 22 किसानों के खेतों पर 4.4 हेक्टेयर प्रत्येक क्षेत्र में मक्का की प्रथम पंक्ति प्रदर्शन लगाए गए और मक्का एवं सब्जियों के 25 प्रदर्शनों में लगने वाले कीट एवं रोगों की रोकथाम के उपाय बताए एवं कीटनाशी दवाओं का फसलों पर छिड़काव करवाया.
इस के अंतर्गत उन्नत किस्म, सीपी 555 का बीज एवं खरपतवार नियंत्रण के लिए एट्राजीन दवा किसानों को वितरित की गई. साथ ही, स्मार्ट गांव मदार एवं ब्राह्मणों की हुंदर में अखिल भारतीय मक्का अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत 34 किसानों के खेतों पर फसल के अकुरंण के 20 से 25 दिन के उपरांत 0.4 हेक्टेयर की दर से प्रत्येक किसान को खरपतवारनाशी एंबोट्रियोन के छिड़काव के लिए उपलब्ध करवाई गई.
इंडिया इंफो-लाइन फाउंडेशन, मुंबई की सहायता से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मदार में सभागार का 21 जुलाई, 2023 को शुभारंभ किया गया. इस के अतिरिक्त एमपीयूएटी के तत्वावधान में द्वारा स्मार्ट गांव ब्राह्मणों की हुंदर में 31 जुलाई, 2023 को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिस में नीम, बांस, अशोक, करंज, सहजन, जामुन, बिलपत्र आदि के 150 वृक्ष लगाए गए और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का 12 अगस्त, 2023 को आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने पौधा लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मदार के ब्राह्मणों की हुंदर में चारागाह भूमि पर वृक्षारोपण किया गया.
इसी क्रम में कुलपति सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा स्मार्ट गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मदार विद्यालय में स्थित सोलर ट्री का अवलोकन एवं गांव का भ्रमण किया और इस से संबंधित जानकारी प्राप्त की. साथ ही, सीएसआर स्कीम के अंतर्गत आईआईएफसी द्वारा नवनिर्मित सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई. इस के अतिरिक्त 4 सितंबर, 2023 को कौशल विकास जागरूकता दिवस का आयोजन कर गांव वालों को लाभान्वित किया गया.
स्मार्ट विलेज के किसान परिवारों के साथ श्रीअन्न द्वारा पोषण सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता दिवस मनाया गया, जिस में कुलपति डा. अजीत कुमार कर्नाटक ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में बताया कि गेहूं में ग्लूटिन एवं चावल में फाइबर व शर्करा का ज्यादा होने से कई तरह की बीमारियों को आमंत्रित करती है, वहीं दूसरी तरफ मोटे अनाजों में रेशे व शर्करा के उचित अनुपात में होने से कई प्रकार की बीमारियों को रोका जा सकता है.
इसी क्रम में घरघर पोषण अभियान के अंतर्गत 26 सितंबर, 2023 अखिल भारतीय कृषिरत महिला अनुसंधान परियोजनाकर्मियों द्वारा गांव ब्राह्मणों की हुंदर में गृहवाटिका लगाने के लिए 15 महिला किसानों को सब्जियों के बीज वितरित किए गए.
वर्ष 2023-24 के जुलाई से सितंबर, 2023 में विश्वविद्यालय के 130 वैज्ञानिकों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा 11 बार भ्रमण और कुलपति ने भी इन गांवों में 3 बार भ्रमण कर कार्ययोजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया.
विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न परियोजनाओं द्वारा विकसित तकनीकी एवं यंत्रों आदि का भी इन गांवों में प्रदर्शन किया गया.
विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा 8 एकदिवसीय प्रशिक्षणों के माध्यम से 629 किसान एवं किसान महिलाएं लाभान्वित हुए.