नई दिल्ली: 6 दिसंबर 2023. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस दिशा में विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 68 आदिवासी जिलों से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा का देशभर में प्रसार हो रहा है. प्रधानमंत्री ने इसे ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ नाम दिया है, जिस से गांवों, कसबों और शहरों में रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारु संचालन के लिए प्रतिदिन मानीटरिंग करते हुए राज्यों के साथ बैठकें कर रहे हैं. वे बैठकों के जरीए राज्यों के नोडल अधिकारियों व अन्य आला अधिकारियों से विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं.

उन का कहना है कि केंद्र सरकार यात्रा के जरीए 26 जनवरी, 2024 तक 2.6 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों के साथ दूसरे क्षेत्रों को कवर करने का प्रयास कर रही है.

2 दिन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दादरानगर हवेली, दमनदीव, लक्षद्वीप, अंडमान एवं निकोबार की बैठकें ले कर कहा कि यात्रा के माध्यम से योग्य लाभार्थियों को निश्चित रूप से लाभ मिलना चाहिए व योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार, देश में किसान, महिला, युवा व गरीब 4 जातियां हैं, जिन्हें आगे बढ़ाते हुए देश का समग्र विकास ही लक्ष्य है. यात्रा के दौरान देशभर में समाज के हर तबके को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ें और हर तबके का विकास हो, इन्हें सशक्त बनाएं और जीडीपी बढ़े, ताकि हमारा देश वर्ष 2047 तक सभी माने में पूरी तरह से विकसित बनाया जा सके.

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को खूंटी, झारखंड से किया. अभी 26 राज्यों व संघ शासित क्षेत्रों में यात्रा चल रही है. अभी तक तकरीबन 30,000 ग्राम पंचायतों को कवर किया जा चुका है, जहां तकरीबन 80 लाख लोगों ने हिस्सा ले कर विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया.

यात्रा में डिजिटल रूप से सक्षम सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) वैन तैनात की गई, जो सतत दौरा कर 17 से अधिक ग्रामीण योजनाओं व 5 आदिवासी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा कर रही हैं. नगरीय निकायों में भी वैन 17 शहरी योजनाओं के बारे में जागरूकता का प्रसार कर रही हैं.

कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न गतिविधियां व सेवाएं, जैसे सामान्य स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रीनिंग, स्किल सेल स्क्रीनिंग शिविर आदि भी की जा रही हैं. इन में भी लाखों लोग उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रमों के दौरान पीएम उज्ज्वला नामांकन, माय भारत स्वयंसेवक पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड का वितरण जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं. पोर्टल (विकसित भारत संकल्प वैबसाइट) विकसित की गई है, जो डैशबोर्ड व रिपोर्ट से कार्यक्रम के दौरान कैप्चर विभिन्न डेटा व फोटो और वीडियो प्रदर्शित करता है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...