पशुओं को बीमारी से बचाने की दिशा में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली ने सराहनीय काम किया है. यह दुनिया का एक अग्रणी शोध संस्थान है. इस संस्थान ने पशुओं की सेहत और उत्पादन के क्षेत्र में बहुत शोध कर अनेक टीके, औषधियां व तकनीकें ईजाद की हैं.

इस के अलावा इस संस्थान ने अनेक बैक्टीरियल, वायरल व परजीवी रोगों जैसे गलघोंटू, लंगड़ी, खुरपकामुंहपका, शूकर बुखार, पीपीआर, एंटेरोटौक्सीमिया, भेड़बकरी चेचक, भैंस चेचक, एंथ्रैक्स वगैरह के लिए टीकों और जांच किटों की खोज की है.

इस संस्थान द्वारा विकसित इन टीकों, रोग जांच किटों का इस्तेमाल पशुपालकों व पशु चिकित्सकों द्वारा लगातार किया जा रहा है. इस से उन की सेहत व उत्पादन में काफी सुधार हुआ है. साथ ही, विभिन्न बीमारियों से होने वाली पशुओं की मौत की दर में भी काफी कमी आई है.

पशुओं की सेहत के लिए टीके या वैक्सीन

गाय व भैंसों के लिए टीके : खुरपका और मुंहपका के टीके ईजाद करने के अलावा गलघोंटू, एंथ्रैक्स, लंगड़ी, ब्रूसेलोसिस, भैंस चेचक, रेबीज वगैरह के टीके ईजाद किए गए.

बकरी और भेड़ के लिए ईजाद किए टीके : पीपीआर, भेड़ चेचक, बकरी चेचक, एंटेरोटौक्सीमिया, सीसीपीपी वगैरह.

शूकरों यानी सूअरों के लिए टीका : शूकर बुखार टीका.

मुरगियों के लिए टीके : रानीखेत रोग, पक्षी चेचक, पक्षी स्पाइरोकीटोसिस, गमबोरो, एग ड्रौप सिंड्रोम, संक्रामक सांस नली शोथ, मेरेक्स रोग वगैरह.

कुत्तों के लिए टीके : रेबीज वगैरह.

ये टीके और वैक्सीन पशुओं व कुक्कुटों में होने वाली बीमारियों की रोकथाम में काफी कारगर साबित हुए हैं. नतीजतन,किसानों की आमदनी में भी काफी इजाफा हुआ है.

औषधि और दवाएं : कहने को तो पशुओं में तमाम बीमारियां पनपती हैं, साथ ही सेहत संबंधी दूसरी परेशानियां भी उन में आएदिन होती रहती हैं. इस के समाधान के लिए संस्थान ने बहुत सी दवाएं व औषधियां तैयार की हैं. इन में पशुओं में दस्त के उपचार के लिए आईवीआरआई एंटीडायरियल औषधि, पशुओं के साथसाथ पालतू पशुओं में किलनी की रोकथाम के लिए एकेरीनाशी औषधि, पशुओं में चमड़ी की परेशानी के लिए औषधि, थनैला की रोकथाम के लिए एक हर्बल मैस्टिडिप, मैस्टीक्योर, विभिन्न दूसरी औषधियां, जैसे खाजखुजली से छुटकारा दिलाने के लिए एलए-1 या एसए-1 और खाज होने पर मैंगोल औयल, दाद के लिए रिंगवर्म क्योर, त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं के लिए औलइनऔल मरहम, जले हुए घावों के लिए बर्न मरहम वगैरह प्रमुख हैं.

पशु आहार उत्पाद : पशुओं को %

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...