बस्ती: ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिए 5 फरवरी को विकास खंड, बनकटी के थरौली ग्राम पंचायत के बोकनार में अक्षय धागा (Akshaya Dhaaga) निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ युवा विकास समिति के स्थानीय संयोजन में अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसिएशन, मुंबई के सहयोग से किया गया. केंद्र का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील पांडेय ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि ने युवतियों से कहा कि वे मन लगा कर प्रशिक्षण प्राप्त करें.
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण युवतियां और महिलाएं अगर अक्षय धागा के तहत रेडीमेड गारमेंट और सिलाईकटाई का प्रशिक्षण लें, तो इस से व्यक्तिव्यक्ति, परिवारपरिवार होते हुए पूरा देश सशक्त हो सकेगा.
समाजसेवी सुरेश पांडेय ने कहा कि गंवई युवतियां सिलाई का कौशल सीख गांव वालों के कपड़े सिल कर तो आय अर्जित कर ही सकती हैं, बल्कि उन के लिए रेडीमेड सैक्टर में नौकरी के अवसर भी मुहैया होंगे और वे आत्मनिर्भर बनेंगी.
युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पांडेय ने बताया कि अक्षय धागा केंद्र पर 2 बैच में 60 युवतियों को निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिस से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर युवतियां माली तौर पर सबल हो सकेंगी और उन्हें रोजगार मिलेगा. केंद्र में स्कूल की ड्रैस, कारपोरेट सैक्टर की यूनिफार्म के अलावा कपड़ों की सिलाई का काम सिखाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इन युवतियों को कपड़ा फैक्टरी में नौकरी दिलाई जाएगी.
प्रशिक्षिका सुनीता यादव ने बताया कि जिन युवतियों को घर की माली तंगी के कारण उन्हें आगे पढ़ने का मौका नहीं मिला, वे युवतियां भी सिलाई के काम को अपना व्यवसाय बना कर परिवार की आय बढ़ाने में सहयोग कर पाएंगी.
उन्होंने कहा कि अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोशिएशन के अक्षय धागा प्रोजैक्ट के माध्यम से इन युवतियों के सपने साकार होने जा रहे हैं. इस मौके पर प्रेम नारायण उपाध्याय, माधुरी, हर्ष देव, तुलिका, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे.