नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू कर देशभर के तकरीबन एक करोड़ घरों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इस क्रम में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों के साथ ही कंपनी कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के अधिक से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इस योजना के तहत 2 किलोवाट क्षमता तक के सोलर संयंत्र पर 30,000 रुपए प्रति किलोवाट की सब्सिडी उपभोक्ताओं को मिलेगी एवं 30,000 रुपए प्रति किलोवाट की राशि का भुगतान उपभोक्ता को करना होगा. इसी प्रकार तीसरे किलोवाट के लिए 18,000 रुपए की सब्सिडी निर्धारित है.
इस तरह 3 किलोवाट क्षमता तक के संयंत्र के लिए अधिकतम 78,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी और कुल रुपए 1,02,000 की राशि का भुगतान आवेदकों को करना होगा. वहीं 3 किलोवाट से अधिक की क्षमता वाले कनैक्शनों के लिए भी सब्सिडी की अधिकतम सीमा 78,000 रुपए ही रहेगी.
इस योजना का लाभ ऐसे परिसर, जिन पर उपभोक्ता का मालिकाना हक हो और उन्हें विगत 6 महीने की अवधि में से किसी भी एक महीने के बिल की प्रति प्रस्तुत करने पर प्राप्त होगा. कनैक्शन के लिए आवेदनपत्र मय गैरवापसी शुल्क 1,000 रुपए के भुगतान सहित नैटबैंकिंग या केडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड के माध्यम से संबद्ध पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in पर करना होगा.
आवेदक को आवेदनपत्र के संलग्न सूची में से सोलर रूफटौफ पैनल खरीद करने के लिए किसी भी एक पंजीकृत विक्रेता के नाम का चयन करना होगा एवं आवेदक और सोलर रूफटौफ पैनल के पंजीकृत विक्रेता के मध्य अनुबंध निष्पादित किया जाएगा एवं निष्पादित अनुबंध के अनुसार आवेदक और सोलर रूफटौफ पैनल के पंजीकृत विक्रेता के मध्य उत्पन्न किसी भी तरह के कानूनी विवादों का निबटारा उन्हें स्वयं करना होगा.
इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री डीएस चैहान ने बताया कि शासन व कंपनी की ओर से लागू इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ दिलाने के साथ ही प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग के माध्यम से पर्यावरणीय हितों की रक्षा करना भी है.
इसलिए झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों के अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ लेना चाहिए. योजना की विस्तृत जानकारी https://pmsuryaghar.gov.in पर उपलब्ध है एवं संबद्ध विद्युत वितरण कंपनी के स्थानीय कार्यालय से भी संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है.