सीएसआईआर अधीन कार्यरत केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, लखनऊ में ‘आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण औषधीय एवं सगंध पौधों की उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी’ विषय पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन 26-28 अप्रैल, 2023 तक किया जा रहा है. यह ट्रेनिंग कार्यक्रम भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के सहयोग से आयोजित हो रहा है, जिस में प्रशिक्षार्थियों को ट्रेनिंग के साथसाथ प्रदर्शन के जरीए जानकारी दी जाएगी.
औषधीय एवं सगंध घासें, खस, नीबूघास, रोशाघास, मिंट, तुलसी, जिरेनियम, अश्वगंधा, कालमेघ, पचौली एवं कैमोमिल इत्यादि फसलों की कृषि तकनीकी और आसवन विधियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीमैप लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में व्याख्यान के साथसाथ उन की रोपण विधियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में औषधीय एवं सगंध पौधों की गुणवत्ता और उस के बाजार की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में कोई भी कृषक, प्रसार कार्यकर्ता एवं अन्य जो भी इन विषयों की जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक हों, भाग ले सकते हैं. इस में भाग लेने के लिए 3000/- रुपए का शुल्क Director, CIMAP, Lucknow के भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ की मुख्य शाखा में खाता संख्या 30267691783, IFSC कोड SBIN0000125, MICR Code 220002002 में 20 अप्रैल, 2023 तक भेज कर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा सकते हैं और इस का विस्तृत प्रमाण आवेदनपत्र एवं एक पहचानपत्र के साथ training@cimap.res.in पर भेजा जा सकता है.
इस शुल्क में पंजीकरण सामग्री एवं दोपहर का शाकाहारी भोजन शामिल होगा. प्रतिभागी को अपने रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी और पंजीकरण प्रथम आगत- प्रथम स्वागत के आधार पर किया जाएगा. जो किसान या इच्छुक लोग ‘आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण औषधीय एवं सगंध पौधों की उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी’ विषय पर आयोजित की जा रही इस ट्रेनिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे अधिक जानकारी के लिए 0522- 2718500, 598, 599, 694, 000, 037 पर संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि इस ट्रेनिंग में अधिकतम 50 लोगों के लिए सीटें सीमित की गई हैं. प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर पंजीकरण अंतिम तिथि से पहले भी बंद किए जा सकते हैं.