अविकानगर: केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के सभागार में एनिमल फिजियोलौजिस्ट एसोसिएशन का चतुर्थ वार्षिक सम्मलेन एवं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
आपाकौन-2024 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डा. अशोक कुमार तिवारी, निदेशक केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान, बरेली रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अविकानगर संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर व विशिष्ट अतिथि डा ज्ञानेंद्र कुमार, एनिमल फिजियोलौजिस्ट एसोसिएशन, आपा सोसाइटी के सचिव डा. विकास चंद्रा, कौंफ्रैंस आयोजक सचिव डा. सत्यवीर सिंह डांगी के साथ फिजियोलौजी विषय के रिटायर्ड वरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित रहे.
उद्घाटन कार्यक्रम के संबोधन में मुख्य अतिथि डा. एके तिवारी द्वारा भारतीय पशुधन को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए उस के वैज्ञानिक प्रबंधन पर पूरा ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय नस्ल जैसे गिर गाय हमारे यहां की अपेक्षा विदेशों के प्रबंधन पर दोगुना और तिगुना उत्पादन दे रही है. इस का मतलब है कि हमारे पशुधन संपदा को अच्छे वातावरण के साथ सर्वोत्तम पोषण प्रबंधन की जरूरत है, जिस को हम भविष्य में फोकस कर के देश में पशुधन आधारित उत्पादन को बढ़ा कर देश की फूड सिक्योरिटी को निश्चित कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कौंफ्रैंस इस दिशा में वर्तमान व भविष्य की चुनौती के हिसाब से सही विषय पशु उत्पादन एवं प्रजनन पर हो रही है. भविष्य में हमारे देश को विश्व के मानक के हिसाब से वेटरनरी क्षेत्र मे पेशेवर लोगों की पशुओं की आबादी के अनुसार कमी को पूरा कर के ही पशुधन संपदा से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन लिया जा सकता है.
अंत में डा. एके तिवारी द्वारा अविकानगर संस्थान की पशु संपदा के सैक्टर्स भ्रमण कराने के लिए निदेशक अरुण कुमार तोमर को धन्यवाद देते हुए संस्थान के किसान हित में किए जा रहे प्रयास की सराहना की गई.
निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर द्वारा भी स्वागत संबोधन के साथ अविकानगर संस्थान द्वारा देश के छोटे पशु भेड़बकरी एवं खरगोशपालकों के लिए किए जा रहे कामों पर प्रकाश डाला गया.
इस मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए फिजियोलौजी विषय के शिक्षाविद, वैज्ञानिक और शोध स्टूडैंट्स को भविष्य के हिसाब से कांैफ्रैंस मे निर्देशित क्षेत्र मे काम करने का निवेदन किया गया.
निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर द्वारा कौंफ्रैंस मे आए अतिथियों को संस्थान भ्रमण के लिए भी निवेदन किया गया और विश्वास दिलाया गया कि भविष्य मे संस्थान आप के साथ भी देश के किसान हित में काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा.
इस दौरान आपकौन-2024 मे फिजियोलौजी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम एचीवमैंट अवार्ड डा. जेपी मित्तल, डा. जेएस आर्य, आपा फैलो अवार्ड डा. सर्वाजीत यादव, डा.निनान जैकब, बैस्ट शोध पेपर अवार्ड के साथ स्टूडैंट्स को बैस्ट एमएससी एवं पीएचडी थीसिस अवार्ड से कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
आपकौन-2024 मे फिजियोलौजी सोसाइटी के अध्यक्ष डा. ज्ञानेंद्र कुमार एवं सचिव डा. विकास चंद्रा ने सोसाइटी की उपलब्धियों के साथ सालभर की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला.
आपकौन कौंफ्रैंस के आयोजक सचिव डा. सत्यवीर सिंह डांगी ने बताया कि उपरोक्त कौंफ्रैंस में 130 से ज्यादा प्रतिभागियों नें देशभर के विभिन्न संस्थानों और विश्वविधालय से भाग ले कर अपने शोध कार्य को ओरल और पोस्टर के माध्यम से डेलीगेट्स के साथ साझा किया. इस के अलावा भी देश एवं विदेश से भी फिजियोलौजी क्षेत्र के जानेमाने वैज्ञानिकों द्वारा भी औनलाइन माध्यम से अपने शोध अनुभव को ओरल प्रेजेंटेशन के साथ डेलीगेट्स के साथ संवाद किया.
आपकौन-2024 कौंफ्रैंस का संचालन डा. विजय कुमार, प्रधान वैज्ञानिक, अविकानगर द्वारा किया गया. कौंफ्रैंस में सफल संचालन के लिए डा. रणधीर सिंह भट्ट, आयोजक सह सचिव डा. अजित सिंह महला के साथ अविकानगर के विभिन्न वैज्ञानिकों, तकनीकी कर्मचारियों के साथ संविदा कर्मियों द्वारा सहयोग किया गया.