हिसार: लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार में कुलपति प्रो. डा. विनोद कुमार वर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पृथ्वी, आकाश, वायु, जल के स्वास्थ्य और हरित ऊर्जा एवं पर्यावरण पर केंद्रित पारिस्थितिकी तंत्र को संधारणीय रखने के लिए संयुक्त दृष्टिकोण की अदभुत अवधारणा के अंतर्गत “प्राणवायु क्लब” की स्थापना की गई है. क्लब का गठन छात्र कल्याण निदेशालय, लुवास के तत्वावधान में किया गया है और इस में लुवास के घटक कालेजों के 9 संकाय सदस्य और 18 छात्र शामिल हैं.
इस क्लब की पहली बैठक कुलपति सचिवालय में कुलपति की अध्यक्षता में हुई. कुलपति प्रो. डा. विनोद कुमार वर्मा ने क्लब की कोर कमेटी के सदस्यों को उन के इस क्लब को ले कर विचारधारा के बारे में अवगत कराया. उन्होंने क्लब के कामकाज की रूपरेखा पर भी चर्चा की.
उन्होंने कहा कि इस क्लब के गठन की उन की अवधारणा न केवल संकाय सदस्यों और युवाओं के बीच स्वच्छ, साफ व संधारणीय पर्यावरण के लिए जागरूकता पैदा करना है, बल्कि इस दिशा में काम करना भी है.
डा. विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि वह आशा व्यक्त करते है कि डा. दीपिका की अध्यक्षता में क्लब उन सभी पहलुओं पर काम करेगा, जिस से ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करने, कचरे को कम करने, संसाधनों के पुनर्चक्रण और लुवास के अपने नवनिर्मित परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण के लिए लुवास के कर्मचारी, विद्यार्थी व संकाय सदस्य को जागरूक करेगा व सब को साथ ले कर क्लब के उद्देश्य को पूरा भी करेंगे. इस के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, सरकारी एवं गैरसरकारी संगठनों और पूर्व छात्रों का सहयोग लिया जाएगा.
अंत में उन्होंने कहा कि हमारी यह पहल लुवास के नवनिर्मित परिसर को हरियाली से भरपूर व विश्वविद्यालय को कार्बन न्यूट्रल बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.
क्लब की अध्यक्ष पशु चिकित्सा रोग विज्ञान में एसोसिएट प्रोफैसर डा. दीपिका ने कुलपति को धन्यवाद दिया कि उन्होंने ऐसे समूह का नेतृत्व करने का अवसर दिया, जो पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में काम करेगा. डा. दीपिका ने कहा कि इस क्लब की सदस्यता निजी संगठन, सरकारी एवं गैरसरकारी संगठन और आम लोग भी ले सकेंगे. इस के लिए सदस्यता अभियान जल्दी शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य उन उद्देश्यों और लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे.