हमारे किसान अपनी फसल को कीटों से बचाने के लिए कई तरह के कैमिकल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इस से उन की समस्याओं का हल हो जाता है. लेकिन इस बात का किसान जरा भी खयाल नहीं रखते कि ये कैमिकल कितने नुकसानदायक हो सकते?हैं, इसलिए किसानों को चाहिए कि वह कृषि वैज्ञानिकों के बताए अनुपात में ही कीटनाशकों का इस्तेमाल करें.
गन्ने की फसल में किसान खतरनाक कीटनाशक के इस्तेमाल से बचें,?क्योंकि कीटनाशक के ज्यादा इस्तेमाल से किसानों को माली नुकसान होने के साथसाथ मिट्टी की सेहत को भी लगातार नुकसान हो रहा है.
कई कंपनियां ऐसी हैं जो अपने उत्पाद के प्रचार के लिए तरहतरह के दावे करती हैं. इस से किसानों को माली नुकसान के साथ उन की जमीन का उपजाऊपन भी खत्म होता जा रहा है.
विभिन्न संस्थानों की वैज्ञानिक रिपोर्टों के मुताबिक, कोराजन कीटनाशक का इस्तेमाल केवल दीमक और कंसुआ और टाप बोरर नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है.
कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक जैसे साल में एक बार ही कोरोजन दवा का इस्तेमाल करना कीटों पर नियंत्रण के लिए काफी?है,?क्योंकि इस कीटनाशक का असर काफी समय तक रहता है. ऐसे में किसानों को इस का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.