आजकल ज्यादातर गेहूं, धान जैसी फसलों की कटाई कंबाइन हार्वेस्टर से की जाती है. हार्वेस्टर से फसल के सिर्फ ऊपरी हिस्से को ही काट लिया जाता है और बाकी अवशेष खेत में ही पड़ा रह जाता है. उस अवशेष को ज्यादातर किसान जला देते हैं जिस से आबोहवा भी दूषित होती है और खेत की मिट्टी को भी अच्छाखासा नुकसान होता है. साथ ही, खेत की मिट्टी के अनेक उपजाऊ तत्त्व खत्म हो जाते हैं.

वहीं दूसरी तरफ कुछ किसान ऐसे भी हैं जो समझदारी से काम लेते हैं. वे इन अवशेषों को खेत में न जला कर या तो इन्हें खेत में जोत कर खाद बना देते हैं या उस नरवाई वाले खेत में ही हैप्पी सीडर या जीरो टिलेज जैसी मशीनों से सीधे गेहूं की बोआई करते हैं. इस से उन्हें कई फायदे होते हैं.

पहला फायदा तो यह होता है कि इन कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से बोआई करने पर फसल अवशेषों की जमीनों में मिल कर खाद बन जाती है. दूसरा फायदा यह होता है कि खेत तैयार करने के लिए कई बार जुताई करनी होती है तो जुताई का खर्चा बचता है. साथ ही, खेत में देने वाले पानी की भी बचत होती है. तीसरा फायदा समय की बचत होती है और बेहतर पैदावार भी मिलती है.

जीरो टिलेज यंत्र से बोआई

गेहूं की बोआई करने के लिए आमतौर पर खेत की कई बार जुताई करनी पड़ती है जिस में काफी समय बेकार हो जाता है. इस देरी से बचने के लिए धान कटने के बाद खेत में जीरो टिलेज मशीन से सीधे बोआई कर सकते हैं.

इस मशीन में साधारण सीड ड्रिल मशीन की तरह खाद और बीज के लिए अलगअलग 2 बौक्स लगे होते हैं. एक बौक्स में खाद भरी जाती है और दूसरे बौक्स में बीज भरा जाता है. इस यंत्र से 9 या 11 लाइनों में बोआई की जाती है.

बोआई करने के लिए मशीन में नीचे की तरफ नुकीले फाड़ लगे होते हैं जो बारीक लाइन में बीज बोने के लिए खुदाई करते चले जाते हैं. खादबीज वाले बक्सों से जुड़ी प्लास्टिक की लगी पाइपों के जरीए खाद व बीज खेत में गिरते चले जाते हैं. इस यंत्र में खादबीज तय दूरी पर सही मात्रा में गिरते हैं.

जीरो टिलेज का सब से बड़ा फायदा यह होता है कि धान की कटाई के बाद बिना खेत को जोते ही सीधे इस यंत्र की मदद से बोआई की जाती है जिस से खादबीज एकसाथ ही लग जाता है. दूसरा फायदा यह होता है कि खेत की जुताई न करने पर खेत में नमी बनी रहती है. फसल में कम पानी की जरूरत होती है.

इस यंत्र को 35 से 45 हौर्सपावर या इस से ज्यादा पावर के ट्रैक्टर के साथ इस्तेमाल किया जाता है.

कृषि यंत्र (Agricultural Machinery)

हैप्पी सीडर यंत्र से बोआई

इस यंत्र में जीरो टिलेज मशीन जैसे सभी गुण मौजूद हैं. इस की खासीयत यह है

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...