गन्ने की खेती लंबे अरसे तक चलने वाली फसल है. एक बार गन्ने की बोआई कर दी, तो 2-3 साल तक आप उस से उपज ले सकते हैं. लेकिन गन्ने की बोआई व कटाई दोनों ही ऐसे काम हैं, जिन में दूसरी फसलों से अधिक मेहनत लगती है. ये दोनों काम अगर पारंपरिक तरीके से किए जाते हैं, तो खासी मेहनत के साथसाथ ज्यादा मजदूरों की भी जरूरत पड़ती है, जो एक अलग समस्या है. इन कामों को करने में अगर कृषि यंत्रों का इस्तेमाल किया जाए, तो आसानी के साथसाथ समय की बचत हो जाती है. यहां हम गन्ना बोआई यंत्र, जिसे शुगरकेन प्लांटर भी कहा जाता है, के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

शुगरकेन प्लांटर: गन्ना बोने का एक ऐसा यंत्र है,जो गन्ने की बोआई उचित दूरी व उचित गहराई पर करता है.  शुगरकेन प्लांटर को ट्रैक्टर के साथ जोड़ कर चलाया जाता है. इस यंत्र से बोआई करने पर गन्ने के साथ अन्य फसलें भी ले सकते हैं. इस तरह की फसलों को गन्नों की लाइनों के बीच में लगाया जाता है. गन्ना लंबी अवधि की फसल होती है, इसलिए इस से बीच में गन्ने के साथ लहसुन, प्याज, धनिया, गोभी, बंदगोभी जैसी फसलें भी ली जा सकती हैं.

गन्ना रोपाई यंत्र को छोटे कृषि यंत्र निर्माता से ले कर बड़े कृषि यंत्र निर्माता बनाते हैं, जिस की कीमत उस की कूवत के अनुसार होती है. यह यंत्र एक लाइन से ले कर कई लाइनों में गन्ने की बोआई करता है. जितनी ज्यादा लाइन में बोआई करने वाला यंत्र होगा, तो उस की कीमत भी ज्यादा होगी.

सरकार द्वारा सब्सिडी : यंत्र खरीदने पर सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जाती है, जो कम या अधिक राज्य सरकारों पर निर्भर करती है. इस की जानकारी आप नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि अधिकारी या कृषि विभाग की वैबसाइट या पोर्टल से भी ले सकते हैं.

खालसा शुगरकेन प्लांटर: गन्ने बोने के इस यंत्र से एक से ले कर 3 लाइनों तक में गन्ने की बोआई की जा सकती है. यंत्र पर लोगों के बैठने के लिए सीट लगी होती है, जिस पर बैठ कर गन्ने के टुकड़े करने वाली कटाई यूनिट से एकएक कर के गन्ना डालते जाते हैं. वहां गन्ना टुकड़ों में कट कर तय दूरी पर कूंड़ में गिरता जाता है. साथ ही, उर्वरक भी गिरता जाता है और गन्ने की बोआई हो जाती है. इस यंत्र में 500 किलोग्राम गन्ना व तकरीबन 100 किलोग्राम तक उर्वरक भरा जा सकता है. यंत्र से गन्ना बोआई करने पर निराईगुड़ाई में तो मदद मिलती ही है, पैदावार भी अच्छी मिलती है.

मोगा आटोमैटिक शुगरकेन प्लांटर:  यह 2 लाइनों में गन्ने की बोआई करता है. 2 लाइनों के बीच की दूरी 2.5 फुट से 4 फुट तक के लिए इस के फैरो को एडजस्ट किया जा सकता है. यह एक दिन में लगभग 8 से 9 घंटे में 30 बीघा खेत में गन्ना बोआई कर सकता है.

जॉनडीयर शुगरकेन प्लांटर: एक व 2 लाइनों में गन्ना बोआई करने वाले इस यंत्र में एक दिन में तकरीबन 10 एकड़ तक गन्ने की बोआई की जा सकती है. इस यंत्र में गन्ना भरने वाले बास्केट की क्षमता 800 से 1,000 किलोग्राम तक है. उर्वरक भरने के टैंक की क्षमता 50 किलोग्राम है. गन्ने की बोआई के लिए इस के फैरो को अपने हिसाब से ऊपरनीचे किया जा सकता है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...