छिंदवाडा : जिले में किसानों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा ’10+1 बकरी इकाई योजना’ शुरू की गई है. उपसंचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के डा. एचजीएस पक्षवार ने बताया कि यह योजना सभी तबकों के भूमिहीन, कृषि मजदूर, सीमांत और लघु किसानों के लिए उपलब्ध है. इस का उद्देश्य देशी और स्थानीय नस्ल की बकरियों में सुधार कर दूध एवं मांस उत्पादन में वृद्धि करना है.

उन्होंने बताया कि योजना के तहत 10 बकरियां और 1 बकरा प्रदान किए जाते हैं. इकाई की कुल लागत 77,456 रुपए है, जिस में 40 फीसदी अनुदान सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए व 60 फीसदी अनुदान अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए उपलब्ध है. लाभार्थी को इकाई लागत का 10 फीसदी अंशदान देना होगा, बाकी राशि बैंक ऋण के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.

चयन प्रक्रिया ग्राम सभा, जनपद पंचायत और जिला पंचायत की मंजूरी के बाद पूरी होगी. इच्छुक लाभार्थी बैंक की सहमतिपत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं. योजना के तहत मिलने वाले लाभ और प्रक्रिया के लिए निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी या पशु औषधालय प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है. योजना जिले में स्वरोजगार बढ़ाने और आर्थिक सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...