दूध पैदावार के मामले में भारत दुनियाभर में पिछले लगभग एक दशक से पहले नंबर पर बना हुआ है. किसी भी डेरी कारोबार में होने वाले खर्च का 70 फीसदी भाग पशुओं के खानपान पर ही खर्च होता है इसलिए पशुपालकों को अपने पशुओं के खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए. उसे कौन सा आहार किस मात्रा में किस समय दिया जाना चाहिए, यह भी पता होना चाहिए.
आज पशुओं को अनेक प्रकार के चारे खिलाए जाते हैं जिस में हरा चारा, सूखा चारा, अनाज, खली व अन्य खेत में पैदा होने वाले चारे शामिल होते हैं. हरे चारे में बरसीम, जई, रिजका और खरीफ के समय ज्वार, बाजरा, मक्का, लोबिया, ग्वार खास हैं.
इस के अलावा बहुवर्षीय चारे में नेपियर घास, पैरा घास, दूब घास आदि हैं वहीं सूखे चारे में गेहूं का भूसा, धान का पुआल, मक्का या ज्वार, बाजरा की कडबी, अरहर की भूसी वगैरह.
अनाज के रूप में मक्का, गेहूं, ज्वार, बाजरा, जौ, जई व खली में मूंगफली, सरसों, सोयाबीन, बिनौला, अलसी आदि की खली खिलाई जाती है. इस के अलावा गेहूं का चौकर, धान की भूसी या दालचावलों की चूरी भी पशुओं को दी जाती है. इस के अलावा नमक, गुड़ की राब वगैरह भी पशुओं को दी जाती है.
पशु आहार हमेशा नपातुला होना चाहिए जिसे 24 घंटे में 2 बार पशुओं को देना चाहिए. पशु को आहार में रातिब मिला हुआ सूखा चारा एक तय मात्रा में देना चाहिए जिस से उस के सभी जरूरी पोषक तत्त्वों की पूर्ति हो सके.
पशुओं को अगर सही मात्रा में पशु आहार दिया जाए तो पशुओं के गाभिन होने की कूवत अच्छी बनी रहती है. पशु सही समय पर गाभिन भी होते हैं. साथ ही, सेहतमंद रहते हैं और बीमारियों का खतरा भी कम रहता है.
यह सब अनेक तरह के पशुओं के खाने लायक पदार्थ हैं जो पशुओं को सेहतमंद बनाते हैं. लेकिन इन्हें सही मात्रा में पशुओं को खिलाया जाए तो उन्हें बहुत फायदा होता है. इसलिए अनेक कंपनियां आज इस तरह के पदार्थों को मिला कर पशुओं के लिए पशु आहार बना रही हैं.
कपिला पशु आहार
‘प्यार बढ़ेगा, दूध बहेगा’ यह नारा है कपिला पशु आहार कंपनी का. कामधेनु कैटल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड का कपिला पशु आहार पशुपालकों में खासा पसंद किया जा रहा है.
कंपनी के एमडी एसएन शिवहरे के मुताबिक, किसानों और पशुपालकों के लिए और भी बेहतर कपिला पशु आहार अब नई डिजिटल बोरी की पैकिंग में आ रहा है. अधिक जानकारी के लिए आप फोन नंबर व मोबाइल नंबर 0512-2520177, 2520178, 9235425981 पर बात कर सकते हैं.
अन्नकूट पशु आहार
सभी दुधारू जानवरों को ध्यान में रख कर यह पशु आहार तैयार किया गया है. पुराने समय में पशुपालक पशुओं को सिर्फ भूसा और हरा चारा व जो भी चौकर मिल गया उसे खिलाते रहे हैं, पर अब सोच बदलने की जरूरत है क्योंकि पहले और अब के समय में काफी बदलाव आ चुका है. अब ज्यादा दूध देने वाली गायभैसों की अनेकों नस्लें आ चुकी हैं इसलिए उन्हें उसी हिसाब से पौष्टिक और प्रोटीन वाले आहार की जरूरत भी होती है तभी वह निरोगी रहते हुए ज्यादा दूध दे सकते हैं.
अन्नकूट पशु आहार 4 तरह के पशु आहार बना रही है. पहला, अन्नकूट रैगुलर पशु आहार, यह कम कीमत पर सभी दुधारू पशुओं के लिए अच्छी क्वालिटी का पशु आहार है. दूसरा, अन्नकूट स्पैशल संतुलित आहार, इस में भरपूर पोषण के साथसाथ पशु की सेहत को ध्यान में रख कर यह आहार तैयार किया गया है. तीसरा, अन्नकूट सुपरशक्ति आहार, यह सुपर क्वालिटी पशु आहार है. इस में दाने की मात्रा सामान्य से ज्यादा इस्तेमाल की गई है. यह दुधारू गायों के लिए उम्दा आहार है.
चौथा है अन्नकूट बाईपास डेरी स्पैशल, यह सब से प्रीमियम क्वालिटी है. इसे डेरी पालन करने वालों के लिए खासतौर से तैयार किया गया है. इस में ज्यादा मात्रा में प्रोटीन से भरे दानों का मिश्रण होता है. उसे खिलाने से सामान्य से अधिक मात्रा में दूध मिलता है. अन्नकूट पशु आहार से जुड़ी जानकारी के लिए आप उन के मोबाइल नंबर 9936403044 पर बात कर सकते हैं.
डेरी गोल्ड पशु आहार
‘अगर आप अपने कीमती पशु से करते हैं प्यार, तो डेरी गोल्ड पशु आहार से कैसे करोगे इनकार’
यह नारा पशु आहार बनाने वाली कंपनी का है. उन का कहना है कि नई जानकारी के अनुसार हम पशुओं के लिए उम्दा किस्म का पशु आहार तैयार करते हैं जो पशुओं को सेहतमंद बनाते हैं. साथ ही, दुधारू पशुओं में दूध की पैदावार भी बढ़ाते हैं. संतुलित पशु आहार में अनेक पोषक तत्त्व जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइडेट, वसा, खनिज, लवण और जरूरी विटामिन होते हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप पशु आहार बनाने वाली कंपनी भारत फीड्स ऐंड एक्सट्रैक्शन लिमिटेड, इंदौर, मध्य प्रदेश के फोन नंबर 0731-408111, 4037222 पर संपर्क कर सकते हैं.
नंदिनी पशु आहार
इस कंपनी के 3 ब्रांड बाजार में मौजूद हैं, संतुष्टि, श्री ग्वाला और शुद्ध सदाबहार. अनुभवी पशु आहार विशेषज्ञ की देखरेख में पशु आहार तैयार किया जाता है. अच्छी क्वालिटी वाले कच्चे माल जैसे जौ, मक्का, खली, नमक, शीरा वगैरह को इस्तेमाल किया जाता है. अन्य जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 91-7860027121 पर बात की जा सकती है.
पराग पशु आहार
पशु आहार बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि जो भी कच्चा माल इस में इस्तेमाल किया जा सकता है वह अच्छी क्वालिटी का हो और तैयार माल को खुद की प्रयोगशाला में जांच करने के बाद ही बाजार में उतारा जाता है.
पशु आहार में मिनरल मिक्सचर, विटामिन ए, विटामिन डी-3 और विटामिन ई व दूसरे पोषक तत्त्वों से भरपूर हैं. फंगस और पेस्टीसाइड्स से भी मुक्त हैं. साथ ही, खाने में काफी स्वादिष्ठ है. इस के इस्तेमाल से पशुओं में कैल्शियम की कमी नहीं रहती. नए बछड़ेबछिया इस को खाने से जल्दी जवान हो कर प्रजनन लायक हो जाते हैं.
पराग पशु आहार में इस्तेमाल होने वाली सामग्री : सरसों की खल, धान की भूसी, अनाज जैसे मक्का, ज्वार, जौ, बाजरा व ग्वार, कोरमा, नमक, शीरा, कैल्साइट पाउडर, चने की चूरी, विटामिन ए, डी-3 और मिनरल मिक्सचर वगैरह जो पशुओं के लिए संपूर्ण आहार है. अधिक जानकारी के लिए आप फोन नंबर 0121-2967177, 7533907444, 7533907411 पर बात की जा सकती है.