संत कबीर नगर: पशुपालन विभाग द्वारा संचालित खुरपका, मुंहपका बीमारी के टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए पशुपालन विभाग की नव बहुद्देशीय गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.

मेहदावल के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल लगभग 2,28,000 गोवंश एवं महिषवंशीय पशु हैं, जिन में शतप्रतिशत टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यकम के अंतर्गत खुरपकामुंहपका टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण जनपद में शुरू किया जा रहा है. इस कार्यकम के तहत जनपद में समस्त गोवंशीय पशु एवं महिषवंशीय पशु का टीकाकरण (4 माह से छोटे और 8 माह से ऊपर ग्याबन पशुओं को छोड़ कर) किया जाना है.

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि खुरपकामुंहपका एवं विषाणुजनित संक्रामक रोग है, जिस के संकमण में आ जाने के उपरांत पशु को तेज बुखार आता है, मुंह से लार गिरती है, मुह एवं पैरों में छाले पड़ जाते है, पशु चारा खाना छोड़ देता है, दूध उत्पादन घट जाता है. गाभिन पशु बच्चा गिरा देता है और सही समय पर उपयुक्त इलाज नहीं दिया गया, तो पशु की मौत भी हो सकती है.

Animal Careउन्होंने बताया कि इस रोग से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यकम, जो केंद्र सरकार द्वारा पोषित है और राज्य सरकार द्वारा संचालित है, में समस्त पशुपालकों के द्वार पर उन के पशुओं में निःशुल्क टीकाकरण किया जाता है. इस कार्यकम में टीकाकरण से पूर्व कान में छल्ला लगवाना (ईयर टैगिंग) अनिवार्य है.

मुख्य पुश चिकित्साधिकारी द्वारा सभी पशुपालकों से अपील की गई है कि पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे 45 दिवसीय अभियान के दौरान टीकाकरण कर्मियों का सहयोग करते हुए अपने समस्त पशुओं में (4 माह से छोटे एवं 8 माह से ऊपर ग्याबन पशुओं को छोड़ कर) टीका अवश्य लगवाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...