हिसार : गरमी के मौसम में दुधारू पशुओं के लिए लोबिया चारे की फसल लाभकारी है. लोबिया की खेती प्राय: सिंचित क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है. यह गरमी और खरीफ मौसम की जल्द बढऩे वाली फलीदार, पौष्टिक एवं स्वादिष्ठ चारे वाली फसल है.

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने किसानों को लोबिया फसल की बिजाई संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि हरे चारे के अलावा दलहन, हरी फली (सब्जी) व हरी खाद के रूप में अकेले अथवा मिश्रित फसल के तौर पर भी लोबिया को उगाया जाता है. हरे चारे की अधिक पैदावार के लिए इसे सिचिंत इलाकों में मई माह में और वर्षा पर निर्भर इलाकों में बरसात शुरू होते ही बीज देना चाहिए.

उन्होंने आगे बताया कि मई माह में बोई गई फसल से जुलाई माह में इस का हरा चारा चारे की कमी वाले समय में उपलब्ध हो जाता है. अगर किसान लोबिया को ज्वार, बाजरा या मक्की के साथ 2:1 के अनुपात में लाइनों में उगाएं, तो इन फसलों के चारे की गुणवत्ता भी बढ़ जाती है. गरमियों में दुधारू पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ाने के लिए लोबिया का चारा अवश्य खिलाना चाहिए. इस के चारे में औसतन 15-20 फीसदी प्रोटीन और सूखे दानों में लगभग 20-25 फीसदी प्रोटीन होता है.

उन्नत किस्मों को बो कर करें अधिक पैदावार

अनुसंधान निदेशक डा. एसके पाहुजा ने बताया कि किसान लोबिया की उन्नत किस्में लगा कर चारा उत्पादन बढ़ा सकते हैं. लोबिया की सीएस 88 किस्म, एक उत्कृष्ट किस्म है, जो चारे की खेती के लिए सर्वोतम है. यह सीधी बढऩे वाली किस्म है. इस के पत्ते गहरे हरे रंग के और चौड़े होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...