शहडोल : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित मवेशियों के लिए निरंतर काम कर रही है. शहडोल में निराश्रित पशुओं का जीवन बचाने के लिए अटल कामधेनू गौ संस्थान द्वारा निरंतर काम किया जा रहा है. अटल कामधेनू गौ संस्थान के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन 10 से 12 निराश्रित पशुओं का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार किया जाता है.
अटल कामधेनू गौ संस्थान के सदस्य गौरव राल्ही मिश्रा ने बताया कि मुख्य मार्गों में रात के समय मवेशियों को सड़क हादसे से बचाने के लिए रेडियम बेल्ट बांधने का अभियान चलाया जाता है. उन्होंने बताया कि अभी तक तकरीबन 3,000 से अधिक जानवरों को रेडियम बेल्ट बांध कर उन का जीवन बचाया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि गरमी के दिनों में मवेशियों के लिए सार्वजनिक स्थलों में समुचित पेयजल, खाने के लिए चाराभूसा इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है. गौरव राल्ही मिश्रा ने आगे बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा मवेशियों के उपचार के लिए डाक्टर्स, पुलिस विभाग द्वारा मवेशियों के लाने व ले जाने के लिए वाहन जैसी अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गईं.
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को डाक्टर्स, वाहन जैसी अन्य व्यवस्थाएं प्रदान करने के लिए तहेदिल धन्यवाद दिया.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालक, किसान घर बैठे पशुओं के लिए इलाज के लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करने, एंबुलेंस, पशुओं के टीकाकरण जैसी अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं.