सदियों से बकरियां ज्यादातर निर्बल, भूमिहीन, खेतिहर मजदूर, आर्थिक रूप से पिछड़े व सीमांत किसानों के लिए बहुत उपयोगी रही हैं. बकरीपालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे बड़ा, मध्यम, छोटा व भूमिहीन किसान कम लागत और कम जगह में आसानी से कर सकता है.

बकरियां हमें दूध, मांस, खाल व खाद प्रदान करती हैं, जिसे जब चाहे, जहां चाहे आसानी से बेच कर पैसा कमा सकते हैं, इसलिए बकरी को गरीबों की गाय कहा जाता हैं.

* बकरीपालन से अच्छा मुनाफा लेने के लिए 10 बकरियों और एक बकरे से बकरीपालन यूनिट की शुरुआत करें.

* बकरियां 10 से 12 माह में बच्चे देने योग्य हो जाती हैं और आमतौर पर एक से ज्यादा बच्चे देती हैं.

* बकरे 12-15 माह की उम्र के बाद ही प्रजनन करने योग्य हो जाते हैं.

* बकरा और बकरी के बीच नजदीकी संबंध न होने दें, इसलिए इन को अलगअलग रखना चाहिए.

* बकरियों को गरम होने (गरमी में आने) के 10-12 और 24-26 घंटों के बीच 2 बार पाल दिलाएं.

* बकरी को बच्चा देने के 35 से 40 दिनों के बाद ही गरम होने (गरमी में आने) पर गाभिन कराएं.

* गाभिन बकरियों को गर्भावस्था के आखिरी डेढ़ महीने में चारे के अलावा कम से कम 200 से 300 ग्राम तक संतुलित दाना मिश्रण जरूर खिलाएं.

* बकरियों को हमेशा ताजा व साफ पानी पिलाएं.

* हरे चारे के लिए मौसमी चारे जैसे लोबिया व सूडान चरी वगैरह की बोआई करें.

* बकरियों को कोमल पत्तियां खाना ज्यादा पसंद है, इसलिए पाकड़, पीपल, गूलर, सहजन, बबूल वगैरह पौधों का रोपण करें.

* खनिजों की कमी पूरी करने के लिए 20 ग्राम खनिज लवण मिश्रण प्रति पशु के हिसाब से रोजाना दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...