एक अच्छी दुधारू गाय या भैंस वह मानी जाती है जो हर साल एक बच्चा दे. पशु प्रजनन वैज्ञानिकों के मुताबिक भैंस के एक ब्यांत को 305 दिन का माना जाता है जो लगभग 10 महीने हुए और गाय का गर्भकाल 9 महीने के आसपास माना जाता है. इन दोनों के ब्यांत का समय हफ्ता 10 दिन आगेपीछे हो सकता है. यानी गाय का गर्भकाल भैंस के मुकाबले 1 महीना कम होता है. अगर हम भैंस से हर साल 1 बच्चा लेने में कामयाब हो जाते हैं तो गाय से भी आसानी से हर साल एक बच्चा ले सकते हैं.

लेकिन कई बार ऐसा नहीं भी हो पाता है, चाहे कारण कोई भी हो. हो सकता है कि पशुओं को वह पौष्टिक खुराक नहीं मिल पाई हो जिस के कारण उन में बांझपन की समस्या बन जाती है. ज्यादातर पशु ब्याने के 6-7 महीने बाद हीट में आते हैं और हमारे पशुपालक इस तरफ गौर नहीं करते हैं. अगर ब्याने के बाद 2 महीने के अंदरअंदर पशु हीट में नहीं आता है तो आप को उस पशु से काफी नुकसान हो रहा है और आप को इस बात का एहसास भी नहीं होता क्योंकि आप ने कभी गहराई से व्यापारी की तरह हिसाब लगाया ही नहीं.

आमतौर पर एक पशु का दूध 5-6 ब्यांत तक बेहतर मिलता है. अगर कोई पशु हर साल एक बच्चा देता है तो हमें उस पशु से 5 साल में 5 बच्चे मिलेंगे और हमें पूरे 5 ब्यांत का दूध मिलता है. जो पशु हर साल एक बच्चा देते हैं, आमतौर पर उन का दूध न देने का समय 2 महीने का होता है. लेकिन जो पशु ब्याने के बाद समय से हीट में न आ कर देरी से हीट में आते  हैं तो उन का ड्राई पीरियड भी ज्यादा होता है मतलब जो पशु 4 महीने देरी से हीट में आता है तो उस का ड्राई पीरियड 2 महीने न हो कर ज्यादा होगा यानी अगर कोई पशु ब्याने के बाद 4 महीने से देरी में हीट में आता है तो आप को उस से 5 साल में 4 बच्चे ही मिलेंगे. इस तरह 4 महीने देरी से हीट में आने के कारण आप को निम्नलिखित नुकसान होते हैं:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...