मुरगीपालन 3 मकसद के लिए किया जाता है, पहला अंडे पैदा करने के लिए, दूसरा मीट के लिए और तीसरा चूजे निकालने वाले अंडों के लिए. मुरगी के लिए 21-25 डिगरी सैंटीग्रेड तापमान वैज्ञानिक तौर पर माकूल माना गया है. यह माकूल तापमान साल में कुदरती तौर पर केवल 4 महीने यानी अक्तूबरनवंबर और फरवरीमार्च में ही मिल पाता है. मुरगी 21-25 डिगरी सैंटीग्रेड तापमान पर अपनी पूरी कूवत से अच्छा प्रोडक्शन देती है.

हमारे देश में 3 तरह की आबोहवा होती है. सूखी गरमी (ड्राई समर) वाली आबोहवा में तापमान 43 डिगरी सैंटीग्रेड से ले कर 46 डिगरी सैंटीग्रेड तक होता है और मौसम में नमी 30 फीसदी से कम होती है. गरम और गीली आबोहवा (हौट ऐंड ह्यूमिड सीजन) में तापमान 35 डिगरी सैंटीग्रेड से  कर 44 डिगरी सैंटीग्रेड के बीच रहता है और  मौसम में नमी 80 फीसदी तक होती है. सर्दी (विंटर) वाली आबोहवा में तापमान 0 डिगरी सैंटीग्रेड से  कर 10 डिगरी सैंटीग्रेड तक होता है. इन सभी आबोहवाओं में मुरगी पालना मुश्किल काम हो जाता है. इस समस्या से निबटने के लिए ऐनवायरमैंटली कंट्रोल शैड एक कारगर तकनीक साबित होती है.

मुरगियों को पूरे साल एकजैसी माकूल खुशनुमा आबोहवा यानी 21-25 डिगरी सैंटीग्रेड तापमान ऐनवायरमैंटली कंट्रोल शैड बना कर दिया जा सकता है. ऐनवायरमैंटली कंट्रोल शैड को ईसी शैड या टनल वैंटिलेशन सिस्टम यानी सुरंग वैंटिलेशन भी कहते हैं. ईसी शैड में मुरगी को बहुत सही ऐनवायरमैंट (माकूल आबोहवा) मिलता है, जिस से मुरगी अपनी पूरी कूवत से अंडा उत्पादन कर पाती है.

ईसी शैड को पूरी तरह एयर टाइट पैकिंग कर के पैक करते हैं. इस में हवा एक तरफ से अंदर घुसती है. ईसी शैड में तापमान आसानी से कंट्रोल हो जाता है. जब मईजून के दौरान बाहर का तापमान 48 डिगरी सैंटीग्रेड होता है, तब ईसी शैड के अंदर का तापमान 24-27 डिगरी सैंटीग्रेड होता है. सर्दी के मौसम में जब बाहर का तापमान 0-5 डिगरी सैंटीग्रेड होता है, तब ईसी शैड के अंदर का तापमान 15-20 डिगरी सैंटीग्रेड होता है. सर्दी के मौसम में केवल 1-2 एग्जास्ट फैन टाइमर पर चलते हैं, ताकि शैड के अंदर की गैस (अमोनिया) बाहर निकलती रहे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...