(मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए)
‘फार्म एन फूड कृषि सम्मान अवार्ड 2025’ के लिए मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और कृषि वैज्ञानिकों का नामांकन आमंत्रित किया जा रहा है, जिनमें 16 श्रेणियां शामिल हैं. इस पत्र के साथ ‘फार्म एन फूड कृषि सम्मान अवार्ड 2025’ के आवेदन फार्म संलग्न हैं. इस अवार्ड समारोह का आयोजन फरवरी 2025 के अंत में होने की संभावना है.
किसान या कृषि जगत से जुड़े दूसरे लोग अपनी उपलब्धियों के विवरण के साथ नामांकन फार्म को पूर्ण रूप से भर कर दिए गए ईमेल/पते पर संबंधित केवीके/ कृषि संस्थान की संस्तुति से प्रेषित कर सकते हैं.
पत्र व ईमेल द्वारा आवेदन भेजने का पता :
ई-8, फार्म एन फूड विभाग, दिल्ली प्रेस, झंडेवाला एस्टेट, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली – 110 055
ईमेल : farmnfoodaward@gmail.com / मो. नं. : 8447177778
इन 16 केटेगिरी में होगा यह अवार्ड :
1. बेस्ट एफपीओ अवार्ड (स्टेट लेवल) – Download
2. बेस्ट फार्मर अवार्ड इन इनोवेटिव फार्मिंग – Download
3. बेस्ट फार्मर अवार्ड इन ऑर्गेनिक/नेचुरल फार्मिंग – Download
4. बेस्ट कृषि विज्ञान केंद्र अवार्ड – Download
5. बेस्ट फार्मर अवार्ड इन मार्केटिंग – Download
6. बेस्ट डेयरी/एनिमल कीपर अवार्ड – Download
7. बेस्ट फार्मर अवार्ड इन हार्वेस्टिंग एंड प्रोसेसिंग – Download
8. बेस्ट फार्मर अवार्ड इन इंटीग्रेटेड फार्मिंग – Download
9. बेस्ट फार्मर अवार्ड इन शुगरकेन प्रोडक्शन – Download
10. बेस्ट फीमेल फार्मर अवार्ड – Download
11. बेस्ट फार्मर अवार्ड इन मेकैनाइजेशन – Download
12. बेस्ट यंग फार्मर अवार्ड (18-40 वर्ष के बीच) – Download
13. बेस्ट रिसर्च अवार्ड इन फार्मिंग सिस्टम – Download
14. बेस्ट पोल्ट्री/हैचरी फार्मर अवार्ड – Download
15. बेस्ट मधुमक्खीपालक फार्मर अवार्ड – Download
16. ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम’ (विलेज टूरिज्म) अवार्ड – Download