केले की बागबानी से इन दिनों किसान अच्छा मुनाफा ले रहे हैं, लेकिन हाल ही में आई एक खबर ने केले की खेती करने वाले किसानों के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. पता चला है कि केले की प्रजाति को एक खास फंगस ने अपनी चपेट में ले लिया है.

उचित देखभाल की कमी में यह रोग लगता है. जब तक कुछ समझ में आता है, तब तक केले की पूरी फसल खराब हो जाती है. दुनियाभर के वैज्ञानिक और किसान चिंतित हैं और उपाय खोज रहे हैं.

केले में यह फंगस महामारी जैसा है. दुनिया में 99 फीसदी केलों की फसलों में फंगस से खतरा पैदा हो गया है. यहां तक कि यह बीमारी 20 से अधिक देशों में फैल गई है. दुनियाभर के किसानों को यह  चिंता है कि कहीं इस खतरनाक फंगस से केले का वजूद ही खत्म न हो जाए.

अचानक फैले फंगस से निबटने के लिए किसान और वैज्ञानिक तमाम तरह के उपाय अपनाने पर काम कर रहे हैं. यह फंगस लक्षण दिखने से पहले ही फैल जाता है और पौधे पर लगने के बाद इसे रोकना नामुमकिन है.

इस बीमारी में केले के पत्ते हरे रंग की तुलना में अधिक पीले और किनारे काले पड़ जाते हैं.

अगर इस फंगस की रोकथाम न की गई तो केले की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...