बस्ती : देशभर में आम की उन्नत देशी, विदेशी और रंगीन आम की किस्मों के लिए विख्यात उद्यान महकमे के बंजरिया में स्थित ‘इंडोइजरायल औफ एक्सीलेंस फौर फ्रूट’ में तैयार किए जाने वाले कलमी आम के पौधों की दरों में बढ़ोतरी की गई है, वहीँ जिले के बाहर से आने वाले बागबान अब केंद्र में उपलब्ध आम के मदर प्लांट से खरीद कर खुद ही अपने बगीचे में उन्नत किस्मों के पौध तैयार कर सकेंगे. इस के अलावा बंजरिया स्तिथ पौधशाला में पौध उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया है.

पौधशाला की क्षमता बढ़ाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव

बस्ती के उद्यान महकमे में संयुक्त निदेशक उद्यान वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बंजरिया स्थित इंडोइजरायल औफ एक्सीलेंस फौर फ्रूट आम की उन्नत किस्मों के पौध उत्पादन के उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में अग्रणी है.

उन्होंने बताया कि केंद्र पर वेंटीलेटेड पौलीहाउस व नेटहाउस तैयार होने वाले पौधों को सरकारी रेट पर उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र के पौध उत्पादन की क्षमता तकरीबन 30,000 पौधों की है, जबकि यहां उत्तर प्रदेश के जिलों के अलावा देश के तमाम हिस्सों से लोग आम के पौधे खरीदने आते हैं. ऐसे में मांग की अपेक्षा अभी भी पौधे तैयार नहीं हो पा रहे हैं. इसीलिए पौधशाला में पौध उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. अगर शासन द्वारा प्रस्ताव स्वीकार किया गया, तो केंद्र के पौधशाला के पौध उत्पादन की क्षमता दोगुनी हो जाएगी.

संयुक्त निदेशक उद्यान, बस्ती, वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पौधशाला में बहुत कम दाम पर आम के पौधे किसानों और बागबानों को उपलब्ध कराया जा रहा था, जबकि पौधों के तैयार करने की लागत बिक्री दर से दोगुने से भी ज्यादा थी. इसलिए निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उत्तर प्रदेश ने पत्र प्रेषित कर केंद्र में तैयार होने वाले आम के पौधों की दरों में संशोधन किया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...