आम के बाग लगाने की योजना जो किसान बना रहे हैं, उन के लिए गड्ढे खोदने का उपयुक्त समय है. किसान को जिस खेत में बाग लगाना हो, सब से पहले उस खेत की मिट्टी की जांच करा लें, ताकि पोषण प्रबंधन आसानी से समय से किया जा सके. इस समय तकरीबन 8 से 12 मीटर की दूरी पर 1 मीटर लंबे, 1 मीटर चौड़े और 1 मीटर गहरे गड्ढे खोद कर छोड़ दें. इन गड्ढों को जून के अंत में आधा भाग मिट्टी और आधा भाग सड़ी हुई गोबर की खाद अथवा कंपोस्ट मिला कर भरते हैं.

दीमक से बचाव के लिए हरेक गड्ढे में 50 मिलीलिटर क्लोरोपायरीफास का 2 लिटर पानी में घोल बना कर गड्ढे में भरे जाने वाले मिश्रण में मिला लेना चाहिए. उस के बाद गड्ढे में भर कर सिंचाई कर देनी चाहिए, फिर गड्ढों को छोड़ देते हैं.

पौधों की रोपाई का सही समय बरसात का मौसम है. परंतु कोशिश करनी चाहिए कि बरसात का मौसम जब खत्म होने वाला हो, उस समय पौधों को लगाना चाहिए. बरसात में गड्ढे की मिट्टी दब जाने के कारण अगर अतिरिक्त मिट्टी को मिलाना हो तो उपरोक्तानुसार मिश्रण तैयार कर के दोबारा मिला देना चाहिए.

इस तरह किसान आम के बाग लगाने के लिए समय का सदुपयोग कर के अच्छा बाग लगा सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...