केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बागबानी फसलों के इन आंकड़ों को मंजूरी देने के साथ ही इन्हें जारी करते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा खेतीकिसानी के विकास के लिए निरंतर काम किया जा रहा है और कृषि मंत्रालय द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से किसानों को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है, जिस के फलस्वरूप बागबानी उत्पादन भी रिकौर्ड स्तर पर बढ़ रहा है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने विभिन्न बागबानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन के 2023-24 के अंतिम अनुमान और 2024-25 के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी कर दिए हैं. वर्ष 2023-24 में देश में बागबानी उत्पादन 354.74 मिलियन टन एवं बागबानी क्षेत्र 29.09 मिलियन हेक्टेयर होने का अनुमान है. वर्ष 2022-23 की तुलना में 2023-24 में 2.28 फीसदी (0.65 मिलियन हेक्टेयर) क्षेत्र में वृद्धि देखी गई है.
इसी प्रकार देश में वर्ष 2024-25 (प्रथम अग्रिम अनुमान) में बागबानी उत्पादन लगभग 362.09 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि वर्ष 2023-24 (अंतिम अनुमान) की तुलना में लगभग 73.42 लाख टन (2.07 फीसदी) अधिक है.
2023-24 (अंतिम अनुमान) के मुख्य बिंदु :
- वर्ष2023-24 में देश में बागबानी उत्पादन 354.74 मिलियन टन एवं बागबानी क्षेत्र 29.09 मिलियन हेक्टेयर होने का अनुमान है. वर्ष 2022-23 की तुलना में 2023-24 में 2.28 फीसदी या 0.65 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में वृद्धि देखी गई है.
- वर्ष2023-24 में फलों, सुगंधित एवं औषधीय पौधों, शहद, फूलों, बागान फसलों और मसालों के उत्पादन में वर्ष 2022-23 से वृद्धि देखी गई है.
- वर्ष2023-24 में फलों का उत्पादन 1129.78 लाख टन रहने का अनुमान है, जिस का मुख्य कारण आम, केला, शरीफा, अंगूर और कटहल के उत्पादन में वृद्धि होना है.
- सब्जियोंका उत्पादन 2072.08 लाख टन होने का अनुमान है. टमाटर, लौकी, गोभी, गाजर, टैपिओका, करेला और खीरे के उत्पादन में वृद्धि देखी गई है.
- साल 2023-24 में प्याज का उत्पादन 242.67 लाख टनहोने का अनुमान है, जबकि पिछले साल यह 302.08 लाख टन था.
- टमाटरका उत्पादन 2022-23 की तुलना में 2023-24 में 4.40 फीसदी बढ़ कर 213.23 लाख टन होने का अनुमान है.
- सुगंधितएवं औषधीय पौधों के उत्पादन में लगभग 19.44 फीसदी अर्थात 2022-23 में 6.08 लाख टन से बढ़ कर 2023-24 में 7.26 लाख टन तक की वृद्धि देखी गई है.
- देशमें फूलों का उत्पादन साल 2022-23 में 30.97 लाख टन से बढ़ कर 2023-24 में 35.35 लाख टन होने का अनुमान है.
- वर्ष2023-24 में बागान फसलों का उत्पादन 176.66 लाख टन होने का अनुमान है, जो कि वर्ष 2022-23 में 170.49 लाख टन से अधिक है.
- साल 2023-24 मेंमसालों का कुल उत्पादन लगभग 124.84 लाख टन होने का अनुमान है. जीरा, सौंफ, अदरक और लाल मिर्च (सूखी) के उत्पादन में वृद्धि देखी गई है.
2024-25 (प्रथम अग्रिम अनुमान) के मुख्य बिंदु :
- देशमें वर्ष 2024-25 (प्रथम अग्रिम अनुमान) में बागबानी उत्पादन लगभग 362.09 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि वर्ष 2023-24 (अंतिम अनुमान) की तुलना में लगभग 73.42 लाख टन (2.07 फीसदी) अधिक है.
- फलों, सब्जियों, फूलोंऔर बागान फसलों के उत्पादन में वृद्धि की परिकल्पना की गई है.
- वर्ष2024- 25 में फलों का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 2.48 लाख टन बढ़ कर 1132.26 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है, जिस का मुख्य कारण आम, अंगूर और केले के उत्पादन में वृद्धि होना है.
- सब्जियोंका उत्पादन वर्ष 2023-24 के 2072.08 लाख टन से बढ़ कर 2024-25 में 2145.63 लाख टन होने की उम्मीद है. प्याज, आलू, टमाटर, हरी मिर्च, फूलगोभी और मटर में वृद्धि की उम्मीद है.
- वर्ष2024-25 में प्याज का उत्पादन पिछले वर्ष लगभग 242.67 लाख टन की तुलना में लगभग 288.77 लाख टन होने की उम्मीद है, जो कि 46.10 लाख टन अधिक है.
- आलूउत्पादन 595.72 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो गत वर्ष की तुलना में 25.19 लाख टन अधिक है.
- टमाटरका उत्पादन पिछले वर्ष के लगभग 213.23 लाख टन की तुलना में लगभग 215.49 लाख टन होने की उम्मीद है, जो 1.06 फीसदी अधिक है.
- बागानफसलों का उत्पादन 179.37 लाख टन होने का अनुमान है, जो 2023-24 में 176.66 लाख टन (लगभग 1.53 फीसदी) से अधिक है.
- मसालोंका उत्पादन 119.96 लाख टन होने का अनुमान है. लहसुन व हलदी के उत्पादन में वृद्धि देखी गई है.