फसल के अच्छे उत्पादन के लिए खादपानी के अलावा खेतों से खरपतवार को हटाना बहुत जरूरी होता है. किसान अगर समय रहते खरपतवार की तरफ ध्यान नहीं देते हैं तब पूरा खेत इन से ढक जाता है और उत्पादन कम होता है.
हम आप को गाजर घास के प्रकोप से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है, इस के बारे में बता रहे हैं.
इस खरपतवार में ऐस्क्यूटरपिन लैक्टोन नामक जहरीला पदार्थ पाया जाता है जो फसलों की अंकुरण क्षमता और बढ़वार पर बुरा असर डालता है. इस के परागकण परपरागित फसलों के मादा जनन अंगों में जमा हो जाते हैं जिस से उन की संवेदनशीलता खत्म हो जाती है और बीज नहीं बन पाते हैं. यह दलहन फसलों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जीवाणुओं की क्रियाशीलता को भी कम करता है जिस से पैदावार पर बुरा असर पड़ता है.
गाजर घास कितनी खतरनाक घास है, इस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह जितनी फसल के लिए घातक है, उस से कहीं ज्यादा इनसानों के साथ ही जानवरों के लिए भी खतरनाक है. इस खरपतवार के संपर्क में आने से आप को एलर्जी, बुखार, एग्जिमा, दमा व नजला जैसी तमाम घातक बीमारियां हो सकती हैं.
अगर पशु इस घास को खा लेते हैं, तो उन में भी कई तरह के रोग हो जाते हैं. यहां तक कि गाजर घास को गाय या भैंस खा लेती हैं, तो उन के थनों में सूजन आ जाती है, जिस से दूध देने की कूवत कम हो जाती है और कभीकभी इस को खाने से पशु मर भी जाते हैं.
रोकथाम के तरीके
* किसी भी खरपतवार की रोकथाम के लिए सब से आसान तरीका परंपरागत होता है, जिस में किसान खुरपी या फावड़े से खरपतवार की निराईगुड़ाई कर के उसे बाहर निकाल देते हैं.
* आज के समय में बाजार में कई तरह की खरपतवारनाशक दवाएं मिल जाती हैं. किसान भाई इन के जरीए भी इस समस्या से नजात पा सकते हैं.
* सब से पहले खरपतवार को फूल आने से पहले उखाड़ कर जला देना चाहिए, ताकि इस के बीज न बन पाएं और न फैल पाएं.
* जब खरपतवार को उखाड़ें, तब आप दस्ताने पहन लें और ऐसे कपड़े पहनें कि घास की रगड़ आप के शरीर से न हो पाए, वरना खुजली हो सकती है.
* गाजर घास के ऊपर 20 फीसदी साधारण नमक का घोल बना कर छिड़काव करें.
* हर्बीसाइड जैसे शाकनाशी कैमिकलों में ग्लाईफोसेट, 2, 4-डी, मेट्रीब्यूजिन, एट्राजीन, सिमेजिन, एलाक्लोर, डाइयूरान वगैरह प्रमुख हैं, इन का घोल बना कर छिड़काव करें.
* केवल गाजर घास को ही नष्ट करना है तब आप को मेट्रीब्यूजिन का इस्तेमाल करना चाहिए.
* मैक्सिकन बीटल यानी जाइगोग्रामा बाईकोलोराटा जो इस खरपतवार को बहुत मजे से खाता है, इस के ऊपर छोड़ देना चाहिए. इस कीट के लार्वा और वयस्क पत्तियों को चट कर गाजर घास को सुखा कर मार देते हैं.