झाबुआ: कैबिनेट मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन सु निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य और सांसद लोकसभा क्षेत्र रतलामझाबुआ गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में कृषिगत क्षेत्र की उन्नत नवीन तकनीक विस्तारण, प्रदर्शनी, शासन की किसान कल्याणकारी योजनाओं के प्रचारप्रचार के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र प्रक्षेत्र झाबुआ में कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ किया गया.

मेले में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाई गई प्रदशर्नी का अवलोकन करते हुए अतिथि मंच पर पहुचे. सहायक संचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग नगीन रावत द्वारा मेले के बारे में विस्तार से बताया गया.

मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन सु निर्मला भूरिया द्वारा किसानों को आधुनिक खेती के साथसाथ प्राकृतिक खेती की ओर भी ले जाएं, आधुनिक खेती के कहीं न कहीं दुष्प्रभाव भी हैं.

रासायनिक खाद के उपयोग का असर हमारे शरीर पर भी होने लगा है. आज हम यूरिया का काफी मात्रा में उपयोग करने लगे हैं. आने वाले समय में हमें रासायनिक खाद का उपयोग कम करना होगा. हमें सोचना होगा कि हम आने वाले पीढ़ी को क्या दे रहे हैं.

सरकार की तरफ से विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम किसानों के हित के लिए काम करेंगे.

सांसद गुमान सिंह डामोर ने आगे यह भी कहा कि वर्तमान समय में रासायनिक खाद का उपयोग बहुत बढ़ गया है. पहले हम गोबर की खाद का उपयोग करते थे, जो सर्वश्रेष्ठ खाद है. उन के द्वारा किसानों को जैविक खाद का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही, अन्य अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जैविक खाद का उपयोग करने को कहा गया, जिस से कि हम रासायनिक खाद के दुष्प्रभाव से बच सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...