हिसार: चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग में 21 दिवसीय रिफ्रैशर कोर्स संपन्न हुआ. यह कोर्स नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में विश्वविद्यालय एवं सैंटर फौर एडवांस फैकल्टी ट्रेनिंग (सीएएफटी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, जिस का मुख्य विषय ‘रिसेंट एडवांसेज इन इकोफ्रैंडली मैनेजमेंट औफ क्राप पैस्ट’ था. इस कोर्स के समापन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज मुख्य अतिथि रहे.

प्रो. बीआर कंबोज ने कहा कि वर्तमान में बदलते जलवायु परिप्रेक्ष्य में फसलों पर कीटों की नई प्रजातियों का आक्रमण वैज्ञानिकों के लिए चुनौती है. इसलिए वैज्ञानिकों को इन सब पहलुओं को ध्यान में रख कर अपने शोध के काम को आगे बढ़ाना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि किसान जानकारी व जागरूकता के अभाव में बिना वैज्ञानिक सलाह के फसलों में अंधाधुंध कीटनाशकों व रसायनों का मिश्रित छिड़काव कर रहे हैं, जिस के कारण मित्र कीट खत्म हो रहे हैं और पर्यावरण संबंधी समस्याएं भी हो रही हैं. इन समस्याओं के निवारण के लिए वैज्ञानिकों को ऐसे प्रबंधन उपायों की खोज करनी चाहिए, जिस से कि कीटों पर नियंत्रण भी हो. साथ ही, इनसान की सेहत व पर्यावरण के लिए सुरक्षित हो. उन्होंने वैज्ञानिकों से वर्तमान समय की कीट समस्याओं को ध्यान में रख कर ही अनुसंधान कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने वैज्ञानिकों से यह भी कहा कि वे एकीकृत नाशजीवी प्रबंधन के लिए पर्यावरण हितैषी उन्नत तकनीकों के विकास के साथसाथ उन का प्रचारप्रसार करें. अंत में मुख्य अतिथि प्रो. बीआर कंबोज ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...