जुलाई माह में अब तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विशेषकर उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में तथा बुंदेलखंड में औसत वर्षा से काफी कम वर्षा हुई है और अभी भी 25 से 30 प्रतिशत खेतों में बोआई होनी है.

आप सभी लोगों से अनुरोध है कि धान की फसल लगाने का इंतजार करने की जगह आप मक्का, बाजरा, ज्वार की फसल लगाएं. इस वर्ष योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने और बाजार में मक्के की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जनपदों के लिए त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संकर मक्का सामान्य बीज वितरण पर 50 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था की गई है. देशी मक्का, संकर मक्का एवं पौपकौर्न मक्का के प्रदर्शन पर 6,000 रुपए प्रति हेक्टेयर, बेबीकौर्नर्न मक्का पर 40,000 रुपए प्रति हेक्टेयर एवं स्वीटकौर्नर्न मक्का पर 50,000 रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा.

इस के अतिरिक्त प्रदेश के सभी विकास खंडों पर मक्का, बाजरा एवं ज्वार के हाईब्रिड बीज के निजी कंपनियों के स्टौल लगाए जा रहे हैं. इन बीजों पर भी 50 प्रतिशत अनुदान आप के खाते में भेजा जायेगा.

विकास खंड के विक्रय केंद्रों पर मिलेट्स में मडुआ, सावा, कोदो, बाजरा के मुफ्त बीज मिनी किट के साथ दलहन और तिलहन के बीज विशेषकर उड़द, मूंग, अरहर एवं तिल के बीज सामान्य वितरण कार्यक्रम में भेजे गए हैं, जो पीओएस मशीन से बीज पर मिलने वाले अनुदान को समायोजित कर मात्र 50 प्रतिशत कीमत के भुगतान पर किसानों को मिल जाएगा, इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि मौसम को देखते हुए आप अपने खाली खेतों में मक्का, मिलेट्स, दलहन और तिल की फसलों की बोआई शुरू कर दें, जिस से आप का किसानी का काम समय से पूरा हो सके और आप संभावित आर्थिक क्षति से अपनेआप को बचा सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...