प्राकृतिक खेती में किसी भी तरह के कृषि रसायनों का प्रयोग नहीं किया जाता. इस तरह की खेती में प्राकृतिक तौरतरीके ही अपनाए जाते हैं, जो सस्ते और सुविधाजनक भी होते हैं. प्राकृतिक खेती को लाभकारी बनाने के लिए खेती करने के तौरतरीकों में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे, प्राकृतिक खेती में देशी बीज/ घर का बीज बोना है. एक बीज के साथ दो बीजपत्रीयुक्त सहफसली खेती लेनी है. मोनोक्रापिंग (जैसे केवल गेहूं या धान नहीं उगाना है ) नहीं करना है.

-हमेशा मल्चिंग विधि अपनाएं. मल्चिंग में घासों का भी अनुपात एक बीजपत्री का एक भाग और दो बीजपत्री का दो भाग ही रखना है.

-कम से कम 4-5 लेयर की मल्टीस्टोरी क्रापिंग लेना है. फसलों की लाइन पूरबपश्चिम दिशा में ही रखना है.

-खेत में मेंड़ पर पौधे लगाना है, यदि कुछ पानी उपलब्ध है तो अल्टरनेट नालियों में सिंचाई करनी है.

-हर महीने में खेती में कम से कम एक बार घन जीवामृत व जीवामृत देना है. बीज बोने से पहले बीजोपचार जीवामृत से ही करना है.

-घर पर बीज बैंक बनाना है अर्थात बाजार से (लोहा, हींग, बुझा चूना छोड़ कर) कुछ भी नहीं खरीदना है. इस से प्रति एकड़ आमदनी बढ़ेगी.

-खेत से नियमित आमदनी के लिए फलफूल,अनाज, सब्जियों को एकसाथ उगाना है. खेती को फायदे का सौदा बनाना है, इसलिए हमेशा बिजनेसमैन की सोच रखना जरूरी है.

-किसानों, कृषि विशेषज्ञों को जोड़ कर मोबाइल फोन में व्हाट्सएस ग्रुप बना कर रखें, जिस से अपने खेत के उत्पादों को अपने खेत/फार्म /घर से ही विक्रय किया जा सके, जिस से उपज के दाम भी अच्छे मिल सकें. मंडी में उपज पहुंचने पर उसे औनेपौने दाम पर बेचना किसान की मजबूरी हो जाती है. इसलिए अपनी उपज के दाम खुद तय करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...