फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए किसान उम्दा किस्म के खादबीज इस्तेमाल करता है और फसल की देखभाल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ता. लेकिन कई बार फसल में कीटों का हमला हो जाता है जिस से फसल को बहुत नुकसान होता है.

अनेक किसान कीटों का हमला रोकने के लिए रासायनिक कीटनाशकों का जम कर इस्तेमाल करते हैं जिस के नतीजे कई बार अच्छे नहीं होते क्योंकि रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करने से खेत की मिट्टी तो खराब होती ही है, साथ ही फसल में भी कुछ न कुछ जहरीलापन जरूर आ जाता है.

इस से बचने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने फैरोमौन ट्रैप नाम की एक ऐसी तकनीक ईजाद की है जिस में आर्गेनिक पदार्थ का इस्तेमाल होता है जो खेती के लिए भी सुरक्षित है.

यह फैरोमौन ट्रैप ल्यूर और ट्रैप (गंधपाश) 2 चीजों को मिला कर बना होता है इसलिए इसे गंधपाश के नाम से भी जाना जाता है.

यह एक तरह का साधारण सा बना हुआ उपकरण है. इस में कीप के आकार के मुख्य भाग पर लगे ढक्कन पर ल्यूर लगाया जाता है. इस में ल्यूर का इस्तेमाल नरपतंगों को मैथुन क्रिया के लिए अपनी तरफ खींचता है जिस से ट्रैप में फंस कर कीट मर जाते हैं.

गंध (फैरोमौन) क्या है

देश की अनेक संस्थाएं इस पर काम कर रही हैं. इस के द्वारा खेतों में कई कीटों की सघनता का आंकलन कर के और उन को बड़े पैमाने पर पकड़ कर खत्म करने के लिए फैरोमौन तकनीक का विकास किया गया है. इस में से कुछ खास कीड़े जिन में फैरोमेन मौजूद हैं, निम्न हैं:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...