फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में किसान आलू (Potato) की खेती बड़े पैमाने पर करते आए हैं. वैसे, इन दिनों आलू (Potato) की खुदाई का काम जोरों पर है. ये सामान्य सी बात है, लेकिन हाल ही में केवल अकेले आलू (Potato) के साइज और वजन को ले कर खासी चर्चा है.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक किसान के खेत से खुदाई के दौरान 2 किलोग्राम वजन का आलू मिला, जो अपनेआप में चैकाने वाली खबर है. जिस किसान के खेत यह आलू उगा है, वह किसान भी रातोंरात चर्चा में आ गया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के पतौजा गांव में मेराज हुसैन नाम के एक किसान के खेत से 2 किलोग्राम का आलू मिलने से हर तरफ चर्चा का माहौल है. उस किसान का कहना है कि वह कई सालों से आलू की खेती करता आया है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब खेत से इतना बड़े साइज का वजनदार आलू निकला.

इन दिनों आलू पक कर तैयार हो जाता है और किसान आलू की खुदाई के बाद उपज बेचते भी हैं और अगले साल के लिए बीज सहेज कर कोल्ड स्टोर में भी रखते हैं. जो भी हो, आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है और 2 किलोग्राम के आलू ने अपनी शहंशाही यहां दिखा ही दी.

ये अजूबा हुआ उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के एक गांव पतौजा में, जहां 2 किलोग्राम का आलू खेत में उगा है, जिस ने भी सुना उसी को हैरत हुई. आसपास के गांव के लोग तो आलू देखने पहुंचने लगे हैं. आलू को देख सभी को हैरानी में डाल दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...