हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय विभिन्न पीएचडी कोर्सेज के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक व व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई. इस के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य परिसर में बने परीक्षा केंद्र पर पुख्ता प्रबंध किए थे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया और परीक्षार्थियों की सुविधा व परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन के साथ दौरे में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. बलवान सिंह मंडल, ओएसडी डा. अतुल ढींगड़ा व परीक्षा नियंत्रक डा. पवन कुमार भी उपस्थित रहे.
जिन पीएचडी कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा हुई, उन में विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में एग्रीकल्चरल इकोनोमिक्स, एग्रोनोमी, एंटोमोलौजी, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन, हार्टिकल्चर, नेमाटोलौजी, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, प्लांट पेथोलौजी, सीड साइंस एवं टैक्नोलौजी, सायल साइंस, वेजीटेबल साइंस, एग्री. मेटीयोरोलौजी, फोरेस्ट्री, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट व बिजनेस मैनेजमेंट; मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में कैमिस्ट्री, बायोकैमिस्ट्री, प्लांट फिजियोलौजी, इनवायरमेंटल साइंस, माइक्रोबायोलौजी, जूलोजी, सोशियोलौजी, स्टैटिस्टिक्स, फिजिक्स, मैथमेटिक्स व फूड साइंस एंड टैक्नोलौजी, बायोटैक्नोलौजी महाविद्यालय में मोलिक्युलर बायोलौजी एंड बायोटैक्नोलौजी व बायोइन्फर्मेंटिक्स; सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में फूड्स एंड न्यूट्रीशन, एपिरेल एंड टेक्सटाइल साइंस, एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट, ह्यूमन डवलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज व रिसोर्स मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर साइंस; कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में सायल एंड वाटर कंजर्वेशन इंजीनियरिंग और मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में एक्वाकल्चर, फिशरीज रिसोर्स मैनेजमेंट, फिश प्रोसैसिंग टैक्नोलौजी व एक्वाटिक एनीमल हैल्थ मैनेजमेंट शामिल हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में परिसर में परीक्षा केंद्र बनाया था. इस प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया था. परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी की फोटोग्राफी भी की गई.
कुल 76 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिन में 65 फीसदी छात्राएं व 35 फीसदी छात्र शामिल रहे.
परीक्षा नियंत्रक डा. पवन कुमार ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कुल 76 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिन में 65 फीसदी छात्राएं और 35 फीसदी छात्र शामिल रहे.
उन्होंने उम्मीदवारों व उन के अभिभावकों से अपील की कि वे उपरोक्त पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट hau.ac.in and admissions.hau.ac.in पर नियमित रूप से चेक करते रहे.