दिल्ली प्रैस के गौरवशाली प्रकाशनों में शुमार किसानों की प्रिय पत्रिका ‘फार्म एन फूड’ द्वारा ‘फार्म एन फूड अवार्ड 2018’ का आयोजन उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मनियर तहसील के मनियर इंटर कालेज के सभागार में किया गया. इस में खेती, बागबानी, डेरी व डेरी उत्पाद, मत्स्यपालन, मौनपालन यानी मधुमक्खीपालन, कृषि में तकनीकी व यंत्रीकरण, व्यावसायिक खेती के जरीए अपनी माली हालत में सुधार करने वाले तकरीबन 130 किसान शामिल हुए.

इस दौरान 64 किसानों को ‘फार्म एन फूड अवार्ड 2018’ से सम्मानित किया गया. उन्हें प्रमाणपत्र, मैडल, शील्ड व ‘फार्म एन फूड’ पत्रिका भी प्रदान की गई.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में प्रगतिशील किसान श्रीनिवास मिश्र, सीपी सिंह, मैनेजर सिंह के उद्घाटन भाषण से हुई. उन्होंने कहा कि खेती और किसान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इन के जरीए ही इनसानों और जानवरों का पेट भरता है.

दुनिया में पुराने समय में हालात ऐसे थे कि धरती पर भरपूर खाना था लेकिन आज देखा जाए तो हालात कुछ ऐसे हैं कि एक बड़ी आबादी को हर रोज रात को भूखे पेट सोना पड़ता है.

इस समय खेती उत्पादन को बढ़ाने की दरकार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. दूसरे देशों के साथसाथ भारत भी खेती उत्पादन को बढ़ाने में लगा है.

ऐसे में ‘फार्म एन फूड’ पत्रिका अपने लेखों के जरीए आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती रही है. इसलिए किसानों के हौसले को बढ़ाने के लिए ‘फार्म एन फूड’ पत्रिका ने किसानों, खेती के क्षेत्र से जुड़े संस्थानों और वैज्ञानिकों को एक मंच पर ला कर ‘फार्म एन फूड अवार्ड’ से सम्मानित करने का जो फैसला लिया है वह दूसरे मीडिया समूहों को आईना दिखाने का काम करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...