हमारे देश में हर साल काफी बारिश होती है, फिर भी गरमियों के दिनों में खासकर सिंचाई के लिए पानी का संकट बना रहता है. इस से खेतीबारी लगातार घाटे का सौदा होती जा रही है. ऐसी हालत में किसानों के सामने एक ही रास्ता बचता है कि वे जरूरतभर बारिश का पानी किसी भी कीमत पर समय से जमा कर लिया करें.

खेतीकिसानी में पानी के संकट से जूझ रहे राजस्थान के मारवाड़ इलाके के जागरूक किसान अब लाखों रुपए की लागत से पौलीथिन बिछा कर बारिश का पानी सालभर की खेती के लिए जमा करने लगे हैं.

इसी तरह सरवाड़ खुर्द के रहने वाले 40 बीघा जमीन के युवा काश्तकार हरचरन रेबारी ने खेतों में बरसाती पानी जमा करने के लिए पौली पोंड बनाया है. गांव में अब तक ऐसे 13 तालाब बन चुके हैं. वहीं इसी साल बीकानेर जिले में गांव वालों ने ऐसे तकरीबन 1,740 तालाब बनाए हैं, जो इस बरसात के पानी से लबालब हो रहे हैं.

हरचरन रेबारी ने एक बीघा से ज्यादा के क्षेत्रफल में अपना तालाब बनाया है. वे बताते हैं कि पोक लैंड मशीन से यह डेढ़ करोड़ लिटर पानी की कूवत वाला 165 फुट लंबा, 185 फुट चौड़ा और 20 फुट गहरा तालाब महज 2 हफ्ते में बन कर तैयार हो गया. अब वे आने वाले सीजन में इस तालाब के पानी से दूसरी फसल की भी आराम से सिंचाई कर सकेंगे. वे मान कर चल रहे हैं कि रबी की एक ही फसल से इस तालाब की खुदाई की पूरी लागत निकल आएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...