देवास : केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि खेती लाभ का धंधा बने. इस के लिए शासन द्वारा किसान हितैषी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ पा कर किसान बड़ी तादाद में फसलों का उत्पादन कर रहे हैं, वहीं अच्छी आमदनी भी ले रहे हैं. किसानों की अच्छी आमदनी होने से वे माली तौर पर भी सुदृढ़ हो रहे हैं. इन्हीं किसानों में विकासखंड कन्‍नौद के गांव कोथमीर के रहने वाले किसान ओमप्रकाश हैं और उन के पिता का नाम रामगोपाल हैं, जिन्होंने उद्यानिकी विभाग महती योजना का लाभ लिया है.

किसान ओमप्रकाश बताते हैं कि पहले प्याज की उत्पादित फसल को निकालते ही बाजार में बेचना पड़ता था, जिस से प्याज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था. उद्यानिकी विभाग से जुड़ कर ओमप्रकाश ने अपने खेत पर उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में साढ़े 3 लाख रुपए की लागत से 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज भंडारगृह बनवाया है, जिस से उत्पादित प्याज को 4 से 5 माह तक भंडारित कर रख सकते हैं और बाजार में प्याज की उचित कीमत मिलने पर ही बेचते है. प्याज भंडारगृह बनाने में योजनानुसार पौने 2 लाख रुपए की अनुदान सहायता भी प्राप्त होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...